उत्तर प्रदेश विधानसभा का बड़ा फैसला,
सपा से निष्कासित तीन विधायक असंबद्ध घोषित
16 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश विधानसभा ने समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित तीन विधायकों — राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय, को असम्बद्ध (Unattached) घोषित कर दिया है। इस निर्णय के साथ अब ये तीनों विधायक किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े माने जाएंगे और निर्दलीय के रूप में सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे।
अब मंत्री बनने की राह हुई आसान
असंबद्ध घोषित होने के बाद इन विधायकों के सामने मंत्री बनने की तकनीकी अड़चन भी दूर हो गई है। अब यदि सत्तारूढ़ भाजपा या कोई अन्य दल उन्हें मंत्री पद देना चाहे, तो उन्हें कानूनी अड़चनों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विधानसभा सचिवालय ने जारी किया पत्र
विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिनांक 5 जुलाई 2025 को पत्र लिखकर तीनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित किए जाने की सूचना दी थी। इस पत्र के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष ने 9 जुलाई से इन विधायकों को असम्बद्ध घोषित कर दिया।
अखिलेश यादव का तीखा तंज
वहीं, तीनों विधायकों के निष्कासन पर जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से प्रेस वार्ता में सवाल किया गया, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा है कि, "जब भी ये तीनों विधायक बीजेपी के पास जाते थे, तो जवाब मिलता था कि आप तो सपा के सदस्य हैं। अब मैंने वह टेक्निकल दिक्कत दूर कर दी है।" इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पार्टी से अन्य बागी विधायकों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। "अभी हमने एक लॉट भेजा है, ये मंत्री बन जाएं, फिर बाकियों को भी बीजेपी के पास भेज देंगे।"
हाल ही में हुआ था निष्कासन
गौरतलब है कि हाल ही में सपा ने इन तीनों विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया था। पार्टी से हटाए जाने के बाद यह तय माना जा रहा था कि उन्हें भाजपा में मंत्री पद मिल सकता है, लेकिन दलीय निष्ठा की तकनीकी बाधा आड़े आ रही थी, जो अब विधानसभा के फैसले से खत्म हो गई है।