ट्रंप ने भारत को चेताया“जब तक रूस से तेल खरीदोगे,
भारी टैरिफ चुकाना होगा”
8 days ago Written By: Aniket Prajapati
नई दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर सख्त बयान दिया है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे “भारी टैरिफ” चुकाना पड़ेगा। ट्रंप ने यह दावा दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।
ट्रंप का कहना: रूस का तेल यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहा है ट्रंप ने एयरफोर्स वन से पत्रकारों से बातचीत में कहा,
“मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की। उन्होंने कहा कि वो ‘रूसी तेल वाला काम’ नहीं करेंगे। लेकिन अगर वो करते रहे, तो उन्हें भारी टैरिफ देना पड़ेगा।”
ट्रंप प्रशासन का दावा है कि भारत अपनी कुल तेल आपूर्ति का करीब एक-तिहाई हिस्सा रूस से लेता है, जिससे रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए फंड मिलता है। उन्होंने कहा,
“हम चिंतित हैं कि रूस की तेल आमदनी पुतिन को युद्ध जारी रखने में मदद कर रही है।”
🇮🇳 भारत ने ट्रंप के दावे को पहले ही खारिज किया हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस दावे को पहले ही नकार दिया है। जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या भारत ने ऐसी किसी बातचीत से इनकार किया है, तो ट्रंप ने जवाब दिया,
“अगर वो ऐसा कहते हैं, तो उन्हें टैरिफ देना जारी रखना होगा, और वे ऐसा नहीं चाहते।”
ट्रंप के अनुसार, अमेरिका रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर दबाव बढ़ा रहा है, ताकि रूस की तेल बिक्री से मिलने वाली आमदनी यूक्रेन युद्ध को फंड न करे।
भारत पर पहले ही लगाया गया टैरिफ ट्रंप ने कहा कि हाल के महीनों में भारत और अन्य देशों पर टैरिफ बढ़ाने का दबाव बनाया गया। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें से आधा रूस से तेल खरीदने के कारण शामिल है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भारत ने बड़े पैमाने पर रूसी तेल की खरीदारी की है। वहीं, चीन भी रूसी तेल खरीदता रहा है, जिससे वैश्विक बाजार और राजनीतिक दबाव दोनों पर असर पड़ रहा है। ट्रंप का यह बयान भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नई चुनौती बन गया है।
अमेरिका-भारत संबंधों पर असर विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप का यह बयान दोनों देशों के व्यापारिक और ऊर्जा संबंधों पर दबाव डाल सकता है। भारत के लिए रूस से सस्ता तेल खरीदना अभी भी आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन अमेरिका के टैरिफ और चेतावनी कदमताल और व्यापारिक रणनीतियों को प्रभावित कर सकते हैं।