दिवाली की शुभकामनाओं के बीच ट्रंप ने पाकिस्तान का क्यों लिया नाम…
मोदी से फोन पर हुई खास बातचीत
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें दिवाली की बधाई दी। दोनों नेताओं ने इस बातचीत के दौरान व्यापार (ट्रेड) के मुद्दों पर चर्चा की। ट्रंप ने बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के लोगों को भी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर ट्रंप को धन्यवाद देते हुए लिखा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें और पूरी दुनिया के लिए आशा की किरण बने रहें।
व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई, ट्रंप ने जलाया दीया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई गई। इस दौरान ट्रंप ने स्वयं दीया जलाया और भारतीय समुदाय को बधाई दी। उन्होंने कहा, मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज मैंने आपके प्रधानमंत्री से बात की। बहुत अच्छी बातचीत हुई और हमने व्यापार के बारे में चर्चा की। उनकी इसमें गहरी रुचि है। ट्रंप ने आगे कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना पर भी चर्चा की थी। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, मैंने पीएम मोदी से कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए। यह बहुत अच्छी बात है कि दोनों देशों में युद्ध नहीं हुआ। मोदी एक महान व्यक्ति हैं और अब मेरे बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं।
पीएम मोदी ने जताया आभार, कहा आतंकवाद के खिलाफ रहें एकजुट ट्रंप की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को X पर लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। यह प्रकाश का पर्व हमारे दोनों महान लोकतंत्रों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रखे और दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बना रहे।
ट्रंप के दावों पर भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं ट्रंप ने इस बातचीत के बाद फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने में भूमिका निभाई। हालांकि भारत सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ट्रंप पहले भी कई बार ऐसे दावे कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस दावे को खारिज कर दिया था। फिलहाल, भारत की ओर से इस बार भी केवल संयमित चुप्पी बनी हुई है, जबकि ट्रंप लगातार यह कहते रहे हैं कि उन्होंने ट्रेड का इस्तेमाल करके भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध टालने में अहम भूमिका निभाई।