एक गलती ने पाकिस्तान का सपना तोड़ा,
गंभीर और वर्मा की चाल ने भारत को दिलाई ट्रॉफी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Ind vs Pak Final: एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार को बेहद रोमांचक और नर्वस थ्रिलर रहा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अंत तक नेल-बाइटिंग रहा। हर ओवर में दर्शकों की धड़कनें तेज होती रहीं। शुरुआती ओवरों में पाकिस्तान ने भारत पर दबाव बनाया, लेकिन मिडल ऑर्डर के नायक तिलक वर्मा ने आखिरी ओवर तक डटकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की रणनीति ने पाकिस्तान की चालों को बेअसर कर दिया। फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों की मेहनत और साहस ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भारत के नाम कर दी।
पाकिस्तान ने शुरू में किया दबाव फाइनल मैच में पाकिस्तान ने शुरुआती ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। फरहान साहिबजादे और फखर जमान ने भारत के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 200 से अधिक रन बना लेगा। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने पहला ब्रेकथ्रू लिया और साहिबजादे को पवेलियन भेज भारत की जीत की राह आसान कर दी।
भारत की योजना और अभिषेक शर्मा की विफलता पाकिस्तान का पूरा फोकस अभिषेक शर्मा पर था, जिन्होंने एशिया कप में टीम के सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने शुरुआती बल्लेबाजों को आउट कर भारत पर दबाव डालने की योजना बनाई। लेकिन अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गए और अब भार तिलक वर्मा के कंधों पर आ गया।
तिलक वर्मा ने दिखाई वीरता गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की रणनीति तिलक वर्मा को मध्यक्रम में उसी स्थान पर बनाए रखना थी जहां वह सबसे अच्छे हैं। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद तिलक ने डटकर बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर तक टीम इंडिया को जीत दिलाई। उनकी साहसिक पारी ने भारत को 9वीं बार एशिया कप विजेता बनाया।