महाराष्ट्र में महिला ने हनीट्रैप के जरिए अफसरों से करोड़ों ऐंठे,
कई IPS और DCP हुए शिकार
10 days ago
Written By: NEWS DESK
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला पर पुलिस अफसरों और सरकारी कर्मचारियों को हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठाणे के दो ACP अधिकारियों ने इस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिनसे महिला ने झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 40-40 लाख रुपए की मांग की थी।
पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है महिला
वहीं जांच में सामने आया है कि यह महिला पहले भी 2016 में ठाणे में उगाही के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। अब एक बार फिर उसने खुद को जरूरतमंद पुलिसकर्मी, होमगार्ड या विधवा बताकर अफसरों का भरोसा जीता और फिर आपत्तिजनक वीडियो व रिकॉर्डिंग के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया।
पुणे और नासिक तक नेटवर्क
मिली जानकारी के अनुसार महिला की ठगी का नेटवर्क मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक तक फैला है। पुलिस के अनुसार, अब तक महाराष्ट्र पुलिस के तीन DCP, कई आबकारी अधिकारी, सीनियर इंस्पेक्टर और अन्य सरकारी कर्मचारी उसकी चालबाज़ियों के शिकार बन चुके हैं।
अदालत ने ख़ारिज की थी याचिका
आपको बताते चलें कि पूर्व में आरोपी महिला की जमानत याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट से उसे अस्थायी राहत मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और पीड़ित सामने आ सकते हैं।