एक नाम पर ज्यादा सिम कार्ड रखना पड़ सकता है भारी,
जानें नया नियम
5 days ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
आज के डिजिटल युग में मोबाइल नंबर हमारी पहचान का अहम हिस्सा बन चुका है। बैंकिंग से लेकर आधार, डिजिटल पेमेंट और रोजमर्रा की ऑनलाइन सेवाओं तक, हर जगह मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। ऐसे में कई लोग अलग-अलग कामों के लिए एक से ज्यादा सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके नाम पर तय सीमा से ज्यादा सिम कार्ड होना न सिर्फ मुश्किल खड़ी कर सकता है, बल्कि आपको भारी जुर्माना और जेल तक की सजा भी दिला सकता है? सरकार ने इसके लिए सख्त नियम बनाए हैं।
नया टेलिकॉम नियम क्या कहता है?
टेलीकॉम विभाग के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड जारी किए जा सकते हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर, असम और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में यह सीमा 6 सिम कार्ड है। अगर किसी व्यक्ति के नाम पर निर्धारित सीमा से ज्यादा सिम कार्ड पाए जाते हैं, तो पहली बार में 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं, बार-बार गलती करने पर यह जुर्माना 2 लाख रुपये तक बढ़ सकता है।
फर्जी डॉक्यूमेंट से सिम लेना पड़ सकता है जेल
अगर कोई व्यक्ति फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके सिम कार्ड हासिल करता है और पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जेल भी हो सकती है। इसलिए हमेशा सिम लेते समय ओरिजिनल और सही डॉक्यूमेंट का ही इस्तेमाल करें।
कैसे पता करें आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं, तो इसके लिए सरकार ने संचार साथी पोर्टल शुरू किया है। यहां जाकर आप अपने आधार से जुड़े सभी मोबाइल नंबर आसानी से देख सकते हैं।
किन बातों का रखें ध्यान?
अपने नाम पर सिर्फ वही सिम कार्ड रखें, जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं।
अनजान लोगों के लिए कभी भी अपने डॉक्यूमेंट पर सिम कार्ड न निकलवाएं।
समय-समय पर संचार साथी पोर्टल चेक करते रहें।
मोबाइल नंबर को हमेशा सुरक्षित रखें, क्योंकि यह बैंक और आधार जैसी अहम सेवाओं से जुड़ा होता है।