रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी, मगर कप्तानी गई छिन,
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फाइनल हुए ये खिलाड़ी
24 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Team India Squad vs Australia: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। इस दौरे में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे में पहली बार आईपीएल 2025 के बाद मैदान पर वापसी करेंगे।
वनडे और टी20 टीम का ऐलान टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों का ऐलान किया। वनडे टीम में शुभमन गिल कप्तान रहेंगे, रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करेंगे। इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके थे। वनडे टीम में प्रमुख खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राण, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुल जुरेल और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे और शुभमन गिल उपकप्तान। टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।
बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को आराम जसप्रीत बुमराह को इस दौरे में वनडे सीरीज से आराम दिया गया है, क्योंकि वे अभी वेस्टइंडीज सीरीज खेल रहे हैं। वहीं, ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोट के कारण और हार्दिक पंड्या चोट के कारण इस दौरे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
टीम की उम्मीदें और महत्व रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी टीम को मजबूत बनाएगी। यह दौरा टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि दिसंबर 2020 के बाद भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलेगा। शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया की रणनीति और युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन सीरीज की दिशा तय करेगा।