टीम इंडिया से बाहर हुए 2 खिलाड़ी… नहीं होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना,
दिल्ली से ही लौटेंगे अपने अपने घर
14 days ago Written By: Ashwani Tiwari
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है और अब टीम अगले बड़े मिशन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार है। टीम इंडिया 15 अक्टूबर को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, जहां उसे वनडे और टी20 दोनों सीरीज खेलनी हैं। इस दौरे को आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। हालांकि, इस बार दो नाम ऐसे हैं जो टीम का हिस्सा नहीं होंगे रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन। दोनों खिलाड़ियों को वनडे और टी20, किसी भी प्रारूप में जगह नहीं दी गई है।
जडेजा और साई सुदर्शन को नहीं मिला मौका रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें वनडे टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया। वहीं, आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को एक बार फिर टीम से बाहर रखा गया है। उन्हें न तो एशिया कप के लिए चुना गया था और न ही अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मौका मिला है।
वनडे टीम की कमान शुभमन गिल के हाथ में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं, लेकिन इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी गिल निभाएंगे। वनडे टीम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इस दौरे में रोहित शर्मा की वापसी और विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी, क्योंकि दोनों का भविष्य फिलहाल चर्चा में है।
टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास टी20 टीम की बागडोर सूर्यकुमार यादव को दी गई है. इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है. अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे नाम इस बार टीम में शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी टी20 स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पूरा कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में पहले वनडे से होगी। दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी। बाकी मैच 31 अक्टूबर (मेलबर्न), 2 नवंबर (होबार्ट), 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट) और 8 नवंबर (ब्रिसबेन) में खेले जाएंगे।