बच्चों के नाम रखने के लिए महिला चार्ज करती है 27 लाख रुपये,
फिर भी माता-पिता लगाते हैं उसके घर के बाहर लंबी लाइन
27 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: बच्चों का नाम रखना भारत में हमेशा परिवार और परंपरा से जुड़ा होता है। दादी-नानी, माता-पिता या नाना-दादा मिलकर नाम तय करते हैं, जिसमें धर्म, ज्योतिष और रीति-रिवाज भी अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन अमेरिका में एक महिला ने इसी काम को पेशेवर व्यवसाय में बदल दिया है। सैन फ्रांसिस्को की टेलर हम्फ्री बच्चों के लिए अनोखे और याद रहने वाले नाम सुझाती हैं और इसके लिए लाखों रुपये तक वसूलती हैं। अमीर माता-पिता उनके पास इस वजह से पहुंचते हैं कि उनके बच्चे का नाम बिल्कुल अलग और खास हो।
कैसे शुरू हुआ नामों का व्यवसाय टेलर ने यह काम 2018 में सिर्फ 100 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) लेकर शुरू किया था। शुरुआत में केवल कुछ नाम सुझाना ही काम था, लेकिन एक पार्टी में अमीर बिजनेसमैन से मिलने के बाद उन्होंने कीमत बढ़ा दी। न्यू यॉर्कर नाम की मशहूर मैगजीन में उनकी कहानी छपने के बाद उनके पास काम की बाढ़ आ गई। धीरे-धीरे यह छोटा-सा काम बड़ा व्यवसाय बन गया। अब उनके पैकेज 200 डॉलर (करीब 17 हजार रुपये) से लेकर 30,000 डॉलर (लगभग 27 लाख रुपये) तक जाते हैं।
पैकेज के अनुसार नाम सुझाने की प्रक्रिया छोटे पैकेज लेने वाले ग्राहक केवल ईमेल से नाम सुझवाते हैं। बड़े पैकेज लेने वालों के लिए टेलर गहन शोध करती हैं। वह पूछती हैं कि परिवार किस देश से है, परंपराएं क्या हैं, माता-पिता की इच्छाएं क्या हैं और बच्चा बड़े होकर कैसे पहचाना जाए। अगर माता-पिता आपस में नाम को लेकर असहमत हों, तो टेलर उन्हें समझा-बुझाकर एक नाम पर राज़ी कर देती हैं।
अब तक 500 से ज्यादा रख चुकी हैं बच्चों के नाम टेलर अब तक 500 से अधिक बच्चों के नाम रख चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर हैं। उनका कहना है कि नाम केवल बोलने के लिए नहीं होता, बल्कि यह बच्चे की पहचान बनाता है। इसलिए नाम सोच-समझकर और खास तरीके से चुना जाना चाहिए।