छात्राओं पर दबाव डालती थीं चैतन्यानंद की तीन सहयोगी,
गिरफ्तारी के बाद फोन से मिले सबूत
25 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Swami Chaitanyanand Case: दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद उर्फ पार्थसारथी से जुड़े यौन शोषण मामले में बड़ा कदम उठाया है। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो स्वामी की करीबी सहयोगी बताई जा रही हैं। इनमें श्वेता शर्मा (एसोसिएट डीन), भावना कपिल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और काजल (सीनियर फैकल्टी) शामिल हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने छात्राओं को धमकाया, सबूत नष्ट किए और स्वामी के गलत कामों में उसकी मदद की। पुलिस ने इन्हें अल्मोड़ा के उस गेस्ट हाउस से पकड़ा, जहां पार्थसारथी छात्राओं के साथ ठहरा हुआ था।
तीनों महिलाओं ने कबूला जुर्म पूछताछ में तीनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे पार्थसारथी के निर्देश पर ही काम करती थीं। वे अनुशासन के नाम पर छात्राओं पर दबाव डालती थीं और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी देती थीं। पुलिस ने बताया कि तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनके फोन से मिली तस्वीरों में छात्राओं को योग करते देखा गया है, जिन पर पार्थसारथी अशोभनीय टिप्पणियां करता था। पुलिस का कहना है कि स्वामी को अपने कृत्यों पर कोई पछतावा नहीं है और वह अपनी हरकतों को जायज ठहराने की कोशिश कर रहा है।
चौंकाने वाली चैट और दुबई लिंक दिल्ली पुलिस की जांच में चैतन्यानंद की कई वॉट्सऐप चैट्स भी सामने आई हैं। इनमें से एक में उसने एक छात्रा से कहा कि दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर की तलाश में है और उसने उससे उसकी दोस्तों या क्लासमेट्स के बारे में पूछा। छात्रा के मना करने पर उसने दोबारा दबाव बनाने की कोशिश की। इन चैट्स से साफ है कि आरोपी महिलाओं की तस्करी तक करने की योजना बना रहा था।
मोबाइल से मिले अहम सबूत पुलिस ने बताया कि स्वामी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं। इनमें एयर हॉस्टेस के साथ तस्वीरें और उन महिलाओं के स्क्रीनशॉट शामिल हैं, जिन्हें वह टारगेट करता था। इन सबूतों से पुलिस की जांच और मजबूत हो गई है।
आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। स्वामी के खिलाफ जुटाए जा रहे सबूत उसके अपराधों की गंभीरता को और साबित कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले को पूरी सख्ती से निपटाया जाएगा।