सूर्यकुमार यादव बोले- 13-0 या 10-1 के स्कोर पर राइवलरी नहीं,
पाकिस्तान फैंस रह गए हैरान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
SKY Slams Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। यह बीते 8 दिनों में भारत की पाकिस्तान पर दूसरी जीत है। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान और भारत के बीच ऐतिहासिक राइवलरी को लेकर दो टूक बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि वर्तमान में राइवलरी लगभग खत्म हो गई है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने पाकिस्तान पर स्पष्ट दबदबा बनाए रखा है। उनके इस बयान ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह पाकिस्तानियों को चौंका दिया।
क्या कहा सूर्यकुमार यादव ने मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के पत्रकार ने उनसे भारत-पाक राइवलरी पर सवाल किया। इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा: इस सवाल का जवाब मैं बस एक बात कहकर देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि अब आपको इंडिया-पाक राइवलरी के बारे में सवाल करना बंद कर देना चाहिए। अगर दोनों टीमें 15-20 मैच खेल रही हैं और स्कोर बराबर हो, तभी आप इसे राइवलरी कह सकते हैं। अगर 13-0 या 10-1 का स्कोर है तो मुझे नहीं लगता कि राइवलरी बची है। हमारी टीम ने पाकिस्तान से बेहतर क्रिकेट खेला और हमारी गेंदबाजी भी बेहतरीन रही।
रिकॉर्ड और आंकड़े सूर्यकुमार यादव की बात को आंकड़ों ने भी सही साबित किया। पिछले 15 वर्षों में भारत ने पाकिस्तान पर दबदबा बनाए रखा है। बीते 31 मैचों में भारत ने 23 मुकाबले जीते हैं। कुल 210 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान ने 88 जीत हासिल की हैं, जबकि भारत ने 78। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने पाकिस्तान को 11 बार हराया, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 बार जीत पाया। वनडे में भी भारत आगे है, 58 जीत बनाम पाकिस्तान की 43। टेस्ट में पाकिस्तान ने 12 जीत और भारत ने 9 जीत दर्ज की है।
पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया भारतीय कप्तान का बयान पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आया। कुछ फैंस ने तर्क दिया कि राइवलरी केवल हालिया मैचों से नहीं आंकनी चाहिए, बल्कि दोनों देशों के लंबे क्रिकेट इतिहास को भी ध्यान में रखना चाहिए।