Top 5 Countries with the Most UNESCO: दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां हर कोना इतिहास और संस्कृति से भरा है. UNESCO ने कुछ खास जगहों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स का दर्जा दिया है. आइए जानते हैं उन 5 देशों के बारे में, जहां सबसे ज्यादा वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स मौजूद हैं.
इटली कोलोसियम, रोम
इतिहास, कला और संस्कृति का खजाना है इटली. रोम का कोलोसियम, वेटिकन सिटी, वेनिस की नहरें – हर जगह ऐतिहासिक मायने रखती है. यहां UNESCO द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 60 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं.
ग्रेट वॉल ऑफ चाइना
चीन में प्राचीनता और प्रकृति दोनों का मेल दिखता है. ग्रेट वॉल ऑफ चाइना, टेराकोटा आर्मी, फुजियान तूलू जैसे स्थल इसकी ऐतिहासिक धरोहर हैं. कुल 59 साइट्स UNESCO सूची में दर्ज हैं.
जर्मनी कोलोन कैथेड्रल
जर्मनी आधुनिकता और इतिहास का अनोखा संगम है. कोलोन कैथेड्रल, बर्लिन वॉल, पुराने खनन क्षेत्र – ये सभी दुनिया की धरोहरों में गिने जाते हैं. यहां कुल 54 साइट्स हैं.
मोंट सेंट मिशेल, फ्रांस
फ्रांस सिर्फ पेरिस या एफिल टावर के लिए नहीं, बल्कि इसके ऐतिहासिक शहरों, चर्चों और वाइन यार्ड्स के लिए भी मशहूर है. यहां कुल 52 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स मौजूद हैं.
अल्हाम्ब्रा, ग्रेनाडा, स्पेन
स्पेन की संस्कृति, संगीत और आर्किटेक्चर इसे और खास बनाते हैं. अल्हाम्ब्रा से लेकर गौडी की कलाकृतियों तक यहां कुल 50 साइट्स को UNESCO ने मान्यता दी है. इस लिस्ट में हर साल बदलाव हो सकते हैं, क्योंकि नई जगहों को शामिल किया जाता है. अगर आप इतिहास और कला प्रेमी हैं, तो ये देश आपकी ट्रैवल लिस्ट में ज़रूर होने चाहिए।