GST 2.0: सेकेंड हैंड कार खरीदने का सुनहरा मौका,
मिल रहा है 2 लाख तक का फायदा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
नई जीएसटी दरें लागू होने से ठीक पहले ऑटो कंपनियों के साथ-साथ पुरानी गाड़ियों का कारोबार करने वाले प्लेटफॉर्म स्पिनी (Spinny) ने भी अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। 22 सितंबर से नई गाड़ियां सस्ती होने वाली हैं, लेकिन पुरानी गाड़ियों पर जीएसटी की दर (18%) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बावजूद स्पिनी ने कारों की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी का कहना है कि इस कदम से खरीदारों को 2 लाख रुपये तक की सीधी छूट और विक्रेताओं को प्रति कार 20,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा।
स्पिनी ने क्यों किया प्राइस एडजस्ट
इकनॉमिक टाइम्स ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पिनी ने बताया कि भले ही सेकेंड हैंड कारों पर जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन ऑटो सेक्टर में चल रहे बड़े बदलावों के बीच ग्राहकों को पारदर्शी मूल्य निर्धारण (Transparent Pricing) देना जरूरी है। कंपनी ने कहा कि नई प्राइस पॉलिसी से तुरंत ग्राहकों को लाभ मिलेगा और इस्तेमाल की गई कारों के बाजार में मांग बनी रहेगी।
नई जीएसटी दरों में क्या है बदलाव नई जीएसटी दरों के तहत छोटी कारों और दोपहिया वाहनों पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, बड़ी और लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा, ऑटो कंपोनेंट्स यानी गाड़ियों के पुर्जों पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका असर सीधा नई गाड़ियों और ऑटो इंडस्ट्री पर पड़ेगा।
कंपनी का क्या कहना है स्पिनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड हनीश यादव ने कहा कि कंपनी के लिए ग्राहक हमेशा सबसे अहम है। चाहे वह कीमत हो, गाड़ियों की गुणवत्ता हो या खरीद-बिक्री का अनुभव—स्पिनी का मकसद है कि हर प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखा जाए। उन्होंने बताया कि नई प्राइसिंग से ग्राहकों और विक्रेताओं दोनों को फायदा होगा।