अब मोटापे वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य हुई एक्स्ट्रा सीट बुकिंग,
इस एयरलाइंस ने लागू की नई पॉलिसी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Southwest Airlines: अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस ने अपने प्लस साइज यात्रियों के लिए नई पॉलिसी की घोषणा की है, जो 27 जनवरी, 2026 से लागू होगी। इस नियम के अनुसार मोटापे से ग्रसित यात्रियों को उड़ान से पहले अतिरिक्त सीट बुक करनी होगी। यह कदम एयरलाइन की ओर से यात्रियों की सुविधा और सभी को फ्लाइट में पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। वर्तमान में भी मोटे यात्रियों के पास एडवांस में सीट बुक करने या एयरपोर्ट पर सीट के लिए पूछने का विकल्प होता है, लेकिन नई पॉलिसी इसे अनिवार्य कर देगी।
पहले और अब के नियमों में बदलाव
फिलहाल साउथवेस्ट एयरलाइंस के नियमों के मुताबिक प्लस साइज यात्री एडवांस बुकिंग के जरिए एक एक्स्ट्रा सीट खरीद सकते हैं, जिसके पैसे बाद में वापस किए जाने का विकल्प होता है। एयरपोर्ट पर भी अतिरिक्त सीट मांगने की सुविधा मौजूद है। हालांकि, रिफंड की गारंटी नहीं दी जाती। एयरलाइन ने कहा कि नई पॉलिसी के तहत अगर उड़ान के समय कम से कम एक सीट खाली हो और दोनों टिकट एक ही श्रेणी में हों, तो रिफंड का आवेदन उड़ान के 90 दिनों के भीतर किया जा सकता है।
एयरलाइन का उद्देश्य और पिछली सुविधाओं का अंत
साउथवेस्ट एयरलाइंस ने यह कदम यात्रियों को फ्लाइट में पर्याप्त जगह देने के उद्देश्य से उठाया है। इससे पहले एयरलाइन अपने ग्राहकों को विमान में चढ़ने के बाद सीट चुनने और सामान मुफ्त ले जाने की सुविधा देती थी, लेकिन मई 2025 में इसे बंद कर दिया गया। 2024 में कंपनी ने अतिरिक्त लेगरूम के लिए भी चार्ज लेना शुरू किया था।
प्लस साइज यात्रियों और निवेशकों के दबाव
साउथवेस्ट अमेरिका की एक बजट एयरलाइन है, जो हाल के वर्षों में निवेशकों के प्रॉफिट बढ़ाने के दबाव में कई बदलाव कर रही है। एक्स्ट्रा सीट पॉलिसी भी इसी दिशा का हिस्सा है, जिससे एयरलाइन यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ अपनी आय बढ़ाने की कोशिश कर रही है। नई पॉलिसी के बाद प्लस साइज यात्री अब अपनी उड़ान की योजना पहले से ही सुनिश्चित करके यात्रा करेंगे और किसी असुविधा से बच सकेंगे।