प्राइवेट पार्ट की सर्जरी कराने अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर से हो गया भारी मिस्टेक,
मरीज की जिंदगी बन गई मुश्किल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: दक्षिण कोरिया के सियोल शहर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक 35 वर्षीय व्यक्ति की जिंदगी एक असफल सर्जरी के कारण पूरी तरह बदल गई। साल 2020 में गंगनम जिले के एक निजी अस्पताल में उसने लिंग का साइज बढ़ाने के लिए ऑपरेशन करवाया, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसे गंभीर चोटें आईं। ऑपरेशन के दौरान महत्वपूर्ण और संवेदनशील टिशूज़ को काट दिया गया, जिससे मरीज न केवल शारीरिक रूप से प्रभावित हुआ बल्कि मानसिक तनाव का भी शिकार हो गया।
सर्जरी में हुई बड़ी गलती
रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान कॉर्पस कैवर्नोसुम और कॉर्पस स्पोंजियोसम नामक टिशूज़ को क्षतिग्रस्त कर दिया। कॉर्पस कैवर्नोसुम शरीर के उस हिस्से का संचालन करता है जो सामान्य कार्यप्रणाली के लिए जरूरी है, जबकि कॉर्पस स्पोंजियोसम युरिनरी ट्रैक्ट के चारों ओर होता है। इस दोहरी गलती के कारण मरीज की सामान्य जीवन गतिविधियां प्रभावित हो गईं।
कोर्ट ने दी सख्त सजा
मामला अदालत तक गया और जनवरी 2024 में सियोल की अदालत ने डॉक्टर को करीब 13,100 पाउंड (लगभग 13 लाख रुपये) मुआवजा देने का आदेश दिया। डॉक्टर ने फैसले को चुनौती दी, लेकिन अपील में भी हार गई। अगस्त 2025 में अदालत ने अतिरिक्त 3,000 पाउंड (लगभग 3 लाख रुपये) की क्षतिपूर्ति देने का आदेश भी दिया। सुनवाई में यह भी सामने आया कि डॉक्टर ने मरीज को संभावित खतरों और जोखिमों के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी।
विशेषज्ञों का मत और मरीज की स्थिति
अदालत ने यह भी कहा कि ऑपरेशन के दौरान समय रहते चेतावनी संकेतों को पहचानकर सर्जरी रोक दी जाती, तो नुकसान से बचा जा सकता था। विशेषज्ञों ने कहा कि जब टिशू में गंभीर चिपकाव हो, तो नई सर्जरी अत्यधिक जोखिम भरी होती है और सावधानी बरतनी जरूरी होती है। मरीज अब मूत्रत्याग जैसी मूलभूत क्रियाओं में परेशानी और मानसिक तनाव का सामना कर रहा है।