गर्ल्स हॉस्टल में सीक्रेट कैमरे, आधी रात को बुलावा…
जानिए बाबा चैतन्यानंद की शर्मनाक करतूतें
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Swami Chaitanyanand Saraswati: दिल्ली के साउथ इलाके में एक बड़े शिक्षण संस्थान से जुड़ा घोटाला सामने आया है। खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाले स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर कई छात्राओं के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। एफआईआर दर्ज होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है। आरोप है कि यह बाबा छात्राओं को रात में अपने निजी कक्ष में बुलाता था और विदेश यात्राओं के लिए मजबूर करता था। इतना ही नहीं, गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा के नाम पर गुप्त कैमरे तक लगाए गए थे। इन खुलासों से छात्राओं और अभिभावकों में गुस्सा और डर दोनों है।
रात में बुलाता था छात्राओं को एफआईआर के मुताबिक, चैतन्यानंद सरस्वती आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की छात्राओं को खासतौर पर निशाना बनाता था। उन्हें देर रात अपने क्वार्टर में बुलाया जाता था। एक छात्रा का नाम उसकी इच्छा के खिलाफ बदलने के लिए मजबूर किया गया। विदेश यात्राओं और निजी कक्ष में मुलाकात के लिए छात्राओं पर दबाव बनाया जाता था।
गुप्त कैमरों का जाल गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा के नाम पर सीक्रेट कैमरे लगाए गए थे। इसका मकसद छात्राओं की निजी गतिविधियों पर नजर रखना था। एफआईआर में यह साफ तौर पर दर्ज है कि यह पूरा काम चैतन्यानंद के इशारे पर किया गया। इससे छात्राएं हमेशा भय में रहती थीं।
स्टाफ पर भी गंभीर आरोप मामले में संस्थान के कुछ स्टाफ और सहयोगी डीन पर भी आरोप लगे हैं। कहा गया है कि वे छात्राओं को बाबा की मांगें मानने के लिए मजबूर करते थे और शिकायतों को दबा देते थे। विरोध करने वाली छात्राओं को डराया जाता और निलंबन या निष्कासन की धमकियां दी जाती थीं। इतना ही नहीं, उनके माता-पिता को भी हस्तक्षेप करने से रोका जाता था।
अश्लील संदेश और धमकियां एफआईआर में दर्ज है कि चैतन्यानंद और उसके सहयोगी व्हाट्सऐप और एसएमएस के जरिए छात्राओं को अश्लील व आपत्तिजनक संदेश भेजते थे। जब छात्राएं विरोध करतीं, तो उन्हें डिग्री रोकने या दस्तावेज न देने की धमकी दी जाती थी। इस कारण कई छात्राएं सामने आने से डर रही हैं और अपने जीवन को खतरे में महसूस कर रही हैं।