कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, CCTV से हुआ खुलासा,
चार गिरफ्तार, राजनीतिक बयानबाज़ी तेज
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कोलकाता के कासबा इलाके में स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को 24 वर्षीय एक छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के एक दिन बाद, 26 जून को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अब सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने उसके आरोपों की पुष्टि कर दी है। फुटेज में दिख रहा है कि दो युवक पीड़िता को कॉलेज गेट से खींचते हुए अंदर ले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, वारदात कॉलेज परिसर में स्थित गार्ड रूम में हुई, जहां दो सीनियर छात्र और एक पूर्व छात्र ने मिलकर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया।
शादी से इनकार बना गैंगरेप की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस घिनौने अपराध की वजह पीड़िता द्वारा मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा के शादी के प्रस्ताव को ठुकराना हो सकता है। मनोजित मिश्रा तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने आरोपियों को साफ कह दिया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ खुश है और उसे धोखा नहीं दे सकती।
गैंगरेप केस में चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मनोजित मिश्रा, प्रमित मुखर्जी, जैद अहमद और कॉलेज का सुरक्षा गार्ड। आरोप है कि मनोजित ने रेप किया और बाकी दो ने इस कुकर्म का वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेल करने की साजिश रची। मेडिकल रिपोर्ट में भी गैंगरेप की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें जबरन शारीरिक संबंध, शरीर पर काटने के निशान और नाखूनों से खरोंच के सबूत मिले हैं। बता दें कि घटना के बाद शनिवार को पीड़िता को क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन के लिए कॉलेज ले जाया गया। मामले की जांच एक विशेष जांच दल (SIT) कर रहा है, जिसमें सहायक आयुक्त रैंक का अधिकारी नेतृत्व कर रहा है।
TMC-BJP में बयानबाज़ी की जंग तेज
इस जघन्य घटना को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में जनता का गुस्सा उफान पर है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी टकराव भी तेज हो गया है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के विवादास्पद बयानों ने पार्टी के अंदर भी मतभेद पैदा कर दिए हैं। वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इन बयानों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भारत में महिलाओं के प्रति नफरत किसी पार्टी की सीमा में नहीं बंधी है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ऐसे बयानों की निंदा करती है, चाहे वो कोई भी नेता दे।