जेल में रहना मंजूर है...
सोनम वांगचुक ने जोधपुर से भेजा पहला संदेश
23 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Sonam Wangchuk: जोधपुर सेंट्रल जेल से सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक का संदेश सामने आया है। उन्होंने साफ कहा कि लेह में हाल ही में हुई हिंसा की जांच पूरी होने तक वह जेल में ही रहना चाहते हैं। वांगचुक ने बताया कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक हैं और उन्होंने लोगों से अपील की है कि आंदोलन को शांति और एकता के साथ जारी रखें। यह संदेश ऐसे समय आया है जब लद्दाख में बढ़ती अशांति को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज हो गई है।
जेल से आया पहला संदेश 3 सितंबर को सोनम वांगचुक के बड़े भाई त्येतन दोरजे ले और वकील मुस्तफा हाजी उनसे मिलने जोधपुर जेल पहुंचे। वकील ने बताया कि वांगचुक ने अपने संदेश में कहा, मैं शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक हूं। जिन लोगों ने मेरे लिए दुआएं कीं और चिंता जताई, उनका धन्यवाद करता हूं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायल और गिरफ्तार लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं। जब तक चार लोगों की मौत की स्वतंत्र न्यायिक जांच नहीं होती, मैं जेल में रहने के लिए तैयार हूं।
लद्दाख के लिए रखी मांगें वांगचुक ने लेह की एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (KDA) की मांगों का समर्थन करते हुए दोहराया कि लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल किया जाए और उसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिले। उन्होंने लद्दाख के लोगों से शांतिपूर्ण आंदोलन करने की अपील भी की।
हिंसा के बाद गिरफ्तारी पिछले महीने लद्दाख में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। पुलिस फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी और गुस्साई भीड़ ने BJP दफ्तर को आग के हवाले कर दिया था। इसी के बाद सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेजा गया।
गंभीर आरोपों की जांच वांगचुक पर भीड़ को भड़काने और पाकिस्तान एजेंट से संपर्क में रहने का आरोप है। लद्दाख पुलिस के डीजी ने यह दावा किया, जबकि गृह मंत्रालय ने उनके NGO का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस मामले में उनके खिलाफ CBI जांच भी शुरू हो चुकी है।