सीरियल किलर सोहराब की तलाश में नेपाल बॉर्डर तक खुफिया एजेंसियों का जाल,
कई जिलों में सख्त चेकिंग
18 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
पेरोल खत्म होने के बावजूद तिहाड़ जेल न लौटने वाला कुख्यात सीरियल किलर सोहराब अब सुरक्षा एजेंसियों की सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों का आरोपी सोहराब फरार है और उसकी तलाश में यूपी की पुलिस और खुफिया एजेंसियां दिन-रात लगी हुई हैं।
नेपाल से सटे इलाकों में छानबीन
मिली जानकारी के मुताबिक, सोहराब की तलाश के लिये खासकर नेपाल से सटे सात जिलों में सख्त पहरा बढ़ा दिया गया है। यूपी पुलिस ने एसएसबी को भी अलर्ट पर रखकर सीमाई इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीमें लगातार पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर से लेकर उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही हैं।
उम्रकैद की सजा काट रहा था सोहराब
सूत्रों के मुताबिक, सोहराब की एक हफ्ते पहले मुरादाबाद और नैनीताल में लोकेशन मिली थी, जिसके बाद उसकी तलाश और तेज कर दी गई है। यूपी एटीएस ने सोहराब के संपर्क में आने की आशंका वाले 500 मोबाइल नंबरों को रडार पर रखा है, ताकि उसके मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके। गौरतलब है कि, सोहराब उम्रकैद की सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन नियत समय पर तिहाड़ जेल नहीं लौटा, जिसके बाद अब उस पर शिकंजा कसने की कोशिशें की जा रही हैं।