Snapchat ने बदल दी पॉलिसी,
इस सुविधा के लिए अब देने होंगे 176 रुपये प्रति माह
24 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Snapchat Memories Paid Storage Plans: सोशल मीडिया प्लेटफार्म Snapchat ने अपने लोकप्रिय Memories फीचर को अब पेड बनाने का फैसला किया है। 2016 से फ्री उपलब्ध यह फीचर यूजर्स को अपनी फोटो और वीडियो को लंबे समय तक सुरक्षित रखने की सुविधा देता था। अब Snapchat ने घोषणा की है कि 5GB से अधिक डेटा स्टोर करने वाले यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स में गुस्सा और नाराजगी देखी जा रही है। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लागू होगा।
क्या है Memories फीचर Snapchat का Memories फीचर यूजर्स को अस्थायी फोटो और वीडियो को सेव करने का विकल्प देता है। अब तक यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त थी। कंपनी ने अब 5GB तक की स्टोरेज को फ्री रखा है, लेकिन जो यूजर्स इस लिमिट से अधिक डेटा स्टोर करना चाहते हैं, उन्हें पेड प्लान लेना होगा।
नए पेड प्लान्स और कीमतें Snapchat के नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स के मुताबिक, 100GB स्टोरेज का प्लान $1.99 (लगभग 176 रुपये) प्रति माह और 250GB का प्लान $3.99 (लगभग 354 रुपये) प्रति माह में उपलब्ध होगा। जिन यूजर्स का डेटा 5GB से ज्यादा है, उन्हें 12 महीने का अस्थायी एक्सेस और डेटा डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
यूजर्स की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि Snapchat का यह कदम अनुचित और लालच भरा है। कई यूजर्स इसे फ्री से पेड में स्विच करने के लिए बहुत जल्दबाजी बता रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा कि फ्री से पेड सर्विस में बदलाव करना आसान नहीं होता।
भविष्य में सोशल मीडिया की नई नीतियां विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स स्टोरेज और अन्य फीचर्स के लिए चार्ज लेना शुरू कर सकते हैं। अब यह देखना बाकी है कि Snapchat का यह कदम सफल होगा या यूजर्स किसी और विकल्प की ओर बढ़ेंगे।