Asia Cup 2025 से पहले श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी,
BCCI ने इंडिया ए का कप्तान बनाया
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
India A vs Australia A: उत्तर भारत में क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बने श्रेयस अय्यर को अब एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। एशिया कप 2025 और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम से बाहर रहने के बाद फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों ने अय्यर के पक्ष में आवाज उठाई थी। अब बोर्ड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया है। इस निर्णय से साफ संकेत मिलते हैं कि अय्यर को भविष्य में लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा माना जा रहा है।
इंडिया ए टीम का कप्तान और उप-कप्तान तय
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम अगले हफ्ते भारत आएगी और दो चार दिवसीय मैच तथा तीन वाइट-बॉल मैच खेलेगी। इंडिया ए टीम में श्रेयस अय्यर को कप्तान और ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में IPL के ऑरेंज कैप होल्डर साई सुदर्शन, इंडिया ए की कप्तानी कर चुके अभिमन्यु ईश्वरन, और इंग्लैंड दौरे पर शामिल प्रसिद्ध कृष्णा व नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल हैं।
अय्यर ने IPL और घरेलू क्रिकेट में साबित किया नेतृत्व
श्रेयस अय्यर ने 2024 में केकेआर को IPL खिताब जिताया और इस साल पंजाब किंग्स को भी फाइनल तक पहुंचाया। घरेलू क्रिकेट में मुंबई की सफलता में उनका योगदान अहम रहा। इस प्रदर्शन के चलते बोर्ड ने उन्हें कप्तानी देकर संकेत दिया कि वे लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं। वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा अभी कप्तान हैं, लेकिन उनके संन्यास के बाद अय्यर पर भविष्य में ध्यान रहेगा।
दलीप ट्रॉफी और आगामी मैच
अय्यर इस समय बेंगलुरु में वेस्ट जोन की ओर से दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं। सेंट्रल जोन के खिलाफ उनके प्रदर्शन को लेकर सेलेक्टर्स का नजरिया सकारात्मक है। इंडिया ए टीम में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे मल्टी डे मैच में शामिल किया जाएगा। पहला मैच 16 से 19 सितंबर लखनऊ में, दूसरा 23 सितंबर से होगा, और तीन वाइट-बॉल मुकाबले 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर कानपुर में खेले जाएंगे।
इंडिया ए टीम की पूरी सूची
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।