ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 727 अंकों की छलांग,
निफ्टी ने तोड़ा 52-सप्ताह का रिकॉर्ड
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Share Market: शेयर बाजार ने गुरुवार, 23 अक्टूबर को धमाकेदार शुरुआत की। सेंसेक्स (Sensex) में 727 अंकों की बड़ी बढ़त दर्ज की गई और यह 26,057.20 के स्तर पर खुला। निफ्टी-50 (Nifty50) ने भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को पार कर लिया और 188 अंकों की तेजी के साथ उसी स्तर पर खुला। यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के हालिया बयान के बाद देखने को मिली, जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि भारत पर लगने वाले टैरिफ में कटौती की जा सकती है। इस खबर से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और बाजार में उत्साह देखने को मिला।
सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई के करीब खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई के बेहद करीब पहुंच चुके थे। सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,478 और निफ्टी ने 26,277 का रिकॉर्ड बनाया था। गुरुवार को मार्केट खुलते ही निफ्टी आईटी, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर में मजबूत तेजी देखी गई। हालांकि, निफ्टी रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान पर खुले। बाजार में यह रैली निवेशकों के आत्मविश्वास और विदेशी संकेतों के कारण और मजबूत दिखी।
ट्रंप के बयान से बढ़ा निवेशकों का भरोसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने भारतीय शेयर बाजार को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है और अमेरिका भारत पर लगने वाले टैरिफ को 50 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने पर विचार कर रहा है। अगर यह डील पूरी होती है, तो इसका सीधा फायदा भारतीय निर्यात और बाजार को मिलेगा।
ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में गुरुवार को मिश्रित रुख देखने को मिला। कोरियाई बाजार 0.39% की बढ़त के साथ 3,898 पर रहा, जबकि जापान का निक्केई 1.30% गिरकर 48,664 के स्तर पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.081% नीचे 25,760 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66% गिरकर 3,888 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोन्स 0.71%, नैस्डेक कंपोजिट 0.93% और S&P 500 में 0.53% की गिरावट आई।
दिवाली के बाद फिर लौटी तेजी इससे पहले मंगलवार को हुए दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में भी हल्की तेजी देखने को मिली थी। उस दिन सेंसेक्स 62.97 अंक चढ़कर 84,426.34 पर और निफ्टी 25.45 अंक बढ़कर 25,868.60 पर बंद हुआ था। लेकिन गुरुवार की बढ़त ने निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी और बाजार में नई उम्मीदें जगा दीं।