पाकिस्तानियों को वापस भेजने के ऐलान के बाद, अब सीमा हैदर का क्या होगा ?
उनके ही वकील ने किया ये बड़ा खुलासा
3 months ago
Written By: NEWS DESK
Pakistanis deportation India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने के ऐलान के बाद पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। नोएडा निवासी सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर के पाकिस्तान वापसी को लेकर उनके वकील एपी सिंह ने बयान जारी किया है। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए एपी सिंह ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार ने वीजा और सार्क वीजा रद्द किए हैं, जिसके तहत पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस जाने का आदेश दिया गया है।
सनातन धर्म के अनुसार किया है विवाह
सिंह ने कहा कि इस मामले में सीमा का जो मामला है, तो वह पाकिस्तान में ही हिन्दू धर्म ग्रहण कर के सचिन के पास नेपाल में आईं थीं और नेपाल में ही विवाह कर के भारत आईं और भारत में भी सनानत धर्म रीति पद्धति के अनुसार विवाह किया।
सरकार के पास जमा हैं कागजात
वकील एसपी सिंह ने कहा कि सीमा के सारे कागजात, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, एटीएस के पास जमा है। उस पर जांच हो रही है। देश की राष्ट्रपति के पास उनकी याचिका लंबित है। यूपी की अदालत से जमानत पाने के बाद सभी शर्तों का पालन करते हुए अपनी ससुराल रबूपुरा में रह रहीं हैं। एसपी सिंह ने कहा कि पूरी शर्तों का पालन हो रहा है।
सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया
वकील एसपी सिंह ने कहा कि बीते महीने सीमा हैदर की ने एक बेटी को जन्म दिया है। वह अभी अस्पताल में हैं क्योंकि उनकी बेटी बीमार है।