सीमा हैदर पर फिर मचा बवाल,
घर में घुसा अनजान युवक, लगाया जादू-टोना करने का आरोप
2 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Seema Haider News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। शनिवार शाम एक युवक उसके घर में जबरन घुस आया। युवक का नाम तेजस बताया गया है जो गुजरात के सुरेन्द्र नगर का निवासी बताया जा रहा है। युवक ने दावा किया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कर दिया है। घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके की है। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान लग रहा था। वह शाम करीब 7 बजे सीमा हैदर के घर पहुंचा। सीमा के घर वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है।
युवक ने लगाया सीमा पर जादू-टोना करने का आरोप
रबूपुरा कोतवाली के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि तेजस ने गुजरात से नई दिल्ली तक सामान्य डिब्बे ट्रेन टिकट लिया था। फिर वह दिल्ली से बस पकड़कर सीधे गांव पहुंच गया। पुलिस को तेजस के मोबाइल में सीमा की तस्वीरें भी मिली हैं। पूछताछ में युवक ने कहा कि सीमा ने उस पर जादू-टोना किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवक की मानसिक हालत का परीक्षण कराया जाएगा।
कौन हैं सीमा हैदर
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं। मई 2023 में वह नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई थीं। वह ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा नाम के युवक के साथ रहने लगीं। जुलाई 2023 में जब यह बात सामने आई तब यह मामला सुर्खियों में आया। सीमा के पहले पति गुलाम हैदर पाकिस्तान में हैं। भारत आने के बाद सीमा ने सचिन से शादी कर ली और अब उनकी एक बेटी भी है।
हिंदू धर्म अपना चुकी हैं सीमा
हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया था। इसके बाद सीमा ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से भारत में रहने की गुहार लगाई थी। सीमा ने कहा था मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। उनके वकील ने भी कहा कि सीमा अब भारतीय नागरिक से विवाहित हैं और हिंदू धर्म अपना चुकी हैं इसलिए उन्हें देश में रहने दिया जाए।