ललित मोदी का भाई समीर मोदी एयरपोर्ट से अरेस्ट,
एक्स लिव-इन पार्टनर ने लगाया रेप का आरोप
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने IPL के पूर्व चेयरमैन और भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को रेप के एक गंभीर मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी उनकी पूर्व लिव-इन पार्टनर की शिकायत पर हुई है। महिला ने आरोप लगाया कि समीर मोदी ने 2019 से लगातार उसके साथ रेप किया और झूठे वादों से उसे धोखा दिया। 10 सितंबर 2025 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 18 सितंबर को समीर मोदी को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया। उस वक्त वह विदेश से लौटे थे।
FIR और गिरफ्तारी की पूरी कहानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की शिकायत पर साउथ-ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज हुई। समीर मोदी पर धारा 376 (रेप) और 506 (धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शुक्रवार 19 सितंबर को उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
महिला के आरोप महिला का दावा है कि वह 7-8 साल से समीर मोदी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। उसने आरोप लगाया कि समीर ने दिसंबर 2019 में अपने घर पर उसके साथ जबरदस्ती की और शादी के झूठे वादों से उसे बार-बार ब्लैकमेल किया। महिला ने कहा कि उसे धमकाया गया कि अगर उसने सच्चाई बताई तो उसकी और उसके परिवार की जान को खतरा होगा।
समीर मोदी का पक्ष समीर मोदी के वकीलों ने आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि यह सिर्फ पैसों की वसूली का मामला है। समीर ने अगस्त में खुद महिला पर ब्लैकमेलिंग और 50 करोड़ रुपये मांगने की शिकायत की थी, जिसकी पुष्टि वॉट्सऐप चैट से भी होती है। वकीलों का कहना है कि गिरफ्तारी बिना उचित जांच और कानूनी प्रक्रिया का पालन किए की गई है।
समीर मोदी और विवादों का रिश्ता फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, समीर मोदी दिवंगत उद्योगपति के. के. मोदी के छोटे बेटे और ललित मोदी के चचेरे भाई हैं। वे अक्सर कॉर्पोरेट विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अपनी मां बीना मोदी और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया कंपनी के बोर्ड के साथ उनके मतभेद सामने आए थे। मई 2025 में उन पर लगे मानहानि के आरोप से उन्हें अदालत ने बरी कर दिया था।