सलमान खान की नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान से आया बड़ा अपडेट,
60 डांसर्स के साथ कर रहे देशभक्ति गाने की शूटिंग
12 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Salman Khan: सलमान खान इन दिनों अपने नए और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने अपने ऊपर दिए गए बयानों का बेबाकी से जवाब देकर सभी को चौंका दिया था। अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की शूटिंग में बिजी हैं। बताया जा रहा है कि सलमान ने हाल ही में लद्दाख का शेड्यूल पूरा किया और अब फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैन्स की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
मुंबई में चल रही है देशभक्ति गाने की शूटिंग एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान इस वक्त मुंबई में फिल्म के एक अहम देशभक्ति गाने की शूटिंग कर रहे हैं। इस गाने में उनके साथ 60 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स शामिल हैं। इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान कर रहे हैं, जिन्होंने पहले भी सलमान के साथ ‘दबंग’ और रेडी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
सैनिकों को समर्पित है गाना, नहीं होगा कोई धूम-धड़ाका रिपोर्ट में बताया गया है कि यह गाना किसी जश्न या थ्रिलिंग मूड का नहीं होगा, बल्कि यह एक इमोशनल ट्रिब्यूट होगा भारतीय सैनिकों के लिए। इसमें देशभक्ति, गर्व, बलिदान और सैनिकों की भावनाओं को गहराई से दिखाया जाएगा। मुदस्सर खान ने इस बार कोरियोग्राफी के बड़े मूव्स से ज्यादा फोकस सैनिकों के जज़्बे और दर्द को दिखाने पर रखा है। फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया और सलमान खान दोनों ही चाहते हैं कि यह गाना फिल्म की कहानी से पूरी तरह जुड़ा महसूस हो। इसी कारण इस सीक्वेंस की शूटिंग पूरे हफ्ते चलने की संभावना है।
अरिजीत सिंह की आवाज में होगा गाना, सलमान ने दी जानकारी सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस 19 के मंच पर खुद इस गाने से जुड़ी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि अरिजीत सिंह इस फिल्म में एक गाना गा रहे हैं। सलमान ने कहा कि उनके और अरिजीत के बीच की पुरानी गलतफहमियां अब खत्म हो चुकी हैं और अब दोनों अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि यही गाना अरिजीत की आवाज में सुनने को मिलेगा।
फ्लॉप फिल्मों के बाद बैटल ऑफ गलवान से उम्मीदें सलमान खान की पिछली दो फिल्में सिकंदर और टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। ऐसे में बैटल ऑफ गलवान को लेकर फैन्स को काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म भारतीय सैनिकों की बहादुरी और भावनाओं को दिखाने वाली एक बड़े पैमाने की वॉर ड्रामा फिल्म मानी जा रही है।