साहिबजादा फरहान का गन जश्न, भारत में विपक्ष ने BCCI और मोदी सरकार पर साधा निशाना,
जय शाह को भारत रत्न की मांग
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Ind VS Pak: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, लेकिन मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का ‘गन सेलिब्रेशन’ पूरे देश का ध्यान खींच गया। फिफ्टी पूरा करने के बाद उन्होंने डगआउट की तरफ बंदूक चलाने जैसा जेश्चर किया, जिससे भारतीय फैंस भड़क गए। विपक्ष ने इस हरकत को लेकर BCCI और केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया। राजनीतिक नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे भारत को अपमानित करने वाला कदम बताया।
मैच में क्या हुआ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। टीम के लिए साहिबजादा फरहान ने 58 रन की पारी खेली। जब उन्होंने फिफ्टी पूरी की तो डगआउट की तरफ देखते हुए हवा में बंदूक चलाने का जेश्चर किया, जिसे ‘गन सेलिब्रेशन’ कहा जाता है। उन्होंने यह जेश्चर तीन बार किया। इसके बावजूद भारत ने 172 रन का लक्ष्य 4 विकेट खोकर 7 बॉल पहले ही हासिल कर लिया।
विपक्ष की प्रतिक्रिया शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह तस्वीरें BCCI को संतुष्ट कर सकती हैं, लेकिन खून से पैसा कमाने वालों के लिए यह सामान्य है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को टैग किया। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लिखा कि फरहान ने मैदान पर पहलगाम हमले का जश्न दिखाया और BCCI व मोदी सरकार को अपमानित किया। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, शाबाश मोदी जी। यही देखना बाकी था, और प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया।
ऐतिहासिक संदर्भ और तनाव भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे तनावपूर्ण मामले रहे हैं। इस कारण पूर्व क्रिकेटरों और मशहूर हस्तियों ने भारतीय टीम से पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की अपील की थी। पाकिस्तान पहले मैच में भी हार चुका था, लेकिन अब फरहान के सेलिब्रेशन ने नया बवाल खड़ा कर दिया है।