उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों से भरी मिनी बस अलकनंदा नदी में गिरी,
तीन की मौत, आठ घायल, नौ लापता
1 months ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में बृहस्पतिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना में तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। यह हादसा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच स्थित घोलतीर गांव के पास हुआ। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नौ अन्य अब भी लापता हैं।
बस थी बद्रीनाथ धाम की ओर रवाना
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त 31 सीटों वाली इस मिनी बस में चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे। बस बद्रीनाथ धाम की ओर जा रही थी। इस बस में राजस्थान के उदयपुर से आए एक परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जो चारधाम यात्रा पर निकले थे।
हादसे के तुरंत बाद चला राहत और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बचाव कार्यों में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं, लेकिन नदी का तेज बहाव रेस्क्यू कार्यों में बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। एसएसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने बताया, “सुबह करीब 7:45 बजे हमें सूचना मिली कि 31 सीटों वाली एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई है। अब तक आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि तीन शव बरामद हुए हैं। नौ लोग अब भी लापता हैं।”
नदी में समा गई पूरी बस
एसएसपी के अनुसार, हादसे में बचाए गए कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर छिटक कर गिर पड़े थे जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कुछ श्रद्धालु अब भी बस के साथ नदी में बह गए हैं, जिनकी तलाश SDRF और पुलिस की टीम कर रही है। यूएसडीएमए (उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के सचिव विनोद कुमार सुमन ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “हम बस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह नदी में डूब चुकी है।”
अभी भी जारी है खोजबीन
प्रशासन के अनुसार, प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि बस में 18 यात्री, दो ड्राइवर और एक गाइड सवार थे, हालांकि इसकी पुष्टि अभी बाकी है। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी हैं और लापता लोगों की तलाश हरसंभव प्रयासों के साथ की जा रही है।