आखिर कौन सा देश है समोआ, जिसके लिए रॉस टेलर ने तोड़ा संन्यास,
जानें इसके पीछे की कहानी
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Ross Taylor: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रोस टेलर ने संन्यास के दो साल बाद क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया है। हालांकि इस बार वह न्यूजीलैंड की जर्सी में नहीं, बल्कि समोआ की ओर से खेलते नजर आएंगे। टेलर अगले महीने ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में मैदान पर वापसी करेंगे। यह फैसला उनके लिए केवल खेल में लौटने का मौका नहीं बल्कि अपनी संस्कृति और जड़ों को फिर से जोड़ने जैसा है।
2022 में लिया था संन्यास
गौरतलब है कि रोस टेलर ने साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 7683 रन बनाए हैं और यह आंकड़ा उन्हें न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रखता है। उनसे ज्यादा रन केवल केन विलियमसन ने बनाए हैं।
समोआ से खास रिश्ता
टेलर ने बताया कि उनकी मां लोटे समोआ में पैदा हुई थीं। इसी वजह से उनके पास समोआ का पासपोर्ट भी है। संन्यास के बाद तीन साल का कूलिंग ऑफ पीरियड पूरा होने पर वह अब किसी और देश के लिए खेलने के योग्य हो गए हैं। 41 साल के टेलर को उनके दोस्त तरुण नेथुला ने समोआ से खेलने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। टेलर का पहला मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होगा।
कहां है समोआ
समोआ ओशेनिया का एक छोटा सा आईलैंड है, जो न्यूजीलैंड से लगभग 2600 किलोमीटर दूर है। यह कॉमनवेल्थ देशों का सदस्य है और यहां यूनिटरी पार्लियामेंट्री सिस्टम लागू है। साल 1984 में समोआ ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें... 450 मैच, 41 शतक… अब मां के देश से खेलेगा ये दिग्गज, 4 साल बाद तोड़ा संन्यास
टी20 में समोआ का प्रदर्शन
आईसीसी ने 2019 में 104 देशों को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा दिया, जिसके बाद समोआ ने खेलना शुरू किया। पुरुष टीम अब तक 25 टी20 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 6 जीते और 19 हारे हैं। महिला टीम ने अब तक 42 मैच खेले हैं, जिसमें 20 में जीत और 20 में हार मिली है। महिला अंडर-19 टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। अब समोआ की पुरुष टीम 8 से 17 अक्टूबर तक ओमान में होने वाले ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर में खेलेगी। इस टूर्नामेंट की टॉप तीन टीमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।