क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली लेने वाले हैं संन्यास…
BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी
13 days ago Written By: Ashwani Tiwari
टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी, रोहित शर्मा और विराट कोहली, एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों के रिटायरमेंट को लेकर खबरें जोरों पर हैं। कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज दोनों के करियर की आखिरी सीरीज होगी। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ किया है कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह झूठी और निराधार बातें हैं।
खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कब लेना है रिटायरमेंट एक मीडिया इंटरव्यू में राजीव शुक्ला ने कहा कि रोहित और विराट दोनों टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। उनके अनुभव और मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा, रोहित और विराट का ODI टीम में होना हमारे लिए बहुत फायदेमंद है। वे दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी मौजूदगी में हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहेंगे। शुक्ला ने आगे कहा कि यह फैसला पूरी तरह खिलाड़ियों का होता है कि वे कब रिटायर होना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी, बिल्कुल गलत है। हमें ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
रोहित और कोहली की वापसी, गिल को मिली कप्तानी गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरा दोनों खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका होगा। वहीं, बीसीसीआई ने वनडे टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी है, जो रोहित की जगह जिम्मेदारी निभाएंगे। रोहित ने इसी साल मार्च में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल अगले वनडे वर्ल्ड कप में अभी दो साल बाकी हैं, ऐसे में कप्तानी बदलाव के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि यह रोहित शर्मा की आखिरी सीरीज हो सकती है। हालांकि, बीसीसीआई के बयान से अब स्थिति साफ हो गई है। इस बीच, रोहित और विराट दिल्ली पहुंच चुके हैं और 15 अक्टूबर की सुबह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा।