रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर वापसी तय,
जानें कब दिखेंगे नीली जर्सी में और किस टूर्नामेंट में करेंगे तैयारी
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों केवल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। दोनों दिग्गज टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों शानदार फॉर्म में दिखे और टीम को जीत में अहम भूमिका निभाई। अब फैंस का सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित और विराट अगली बार कब मैदान पर उतरेंगे अच्छी खबर यह है कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इस बार ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि दोनों खिलाड़ी नए साल की शुरुआत में ही फिर से एक्शन में दिखेंगे। इसके साथ ही दोनों दिग्गज घरेलू क्रिकेट में भी वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
जनवरी 2026 में रोहित-विराट की अगली इंटरनेशनल सीरीज टीम इंडिया जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खेलते नजर आएंगे, क्योंकि सिलेक्टर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि दोनों वनडे फॉर्मेट में टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी में मैदान पर दिख सकती है दोनों की तैयारी न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित और विराट घरेलू क्रिकेट में लय हासिल करने की योजना बना रहे हैं। 24 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक चलने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में दोनों दिग्गज हिस्सा ले सकते हैं। विराट कोहली ने अपनी उपलब्धता दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को पहले ही बता दी है। वहीं रोहित शर्मा भी मुंबई टीम के साथ जुड़ने की तैयारी में हैं। घरेलू टूर्नामेंट में खेलना उनकी फॉर्म और मैच फिटनेस के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है।
सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उतरेंगे दोनों खिलाड़ी विराट कोहली आखिरी बार 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे। उन्होंने 2008 से 2010 के बीच दिल्ली के लिए 13 मैच खेले और 819 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। इतने लंबे समय बाद कोहली का इस टूर्नामेंट में उतरना फैंस के लिए बड़ा आकर्षण होगा। रोहित शर्मा ने भी आखिरी बार अक्टूबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी। ऐसे में लगभग आठ साल बाद उनका इस टूर्नामेंट में दिखना खास होगा और यह उनके लिए महत्वपूर्ण तैयारी साबित हो सकती है।