रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर टूटा सस्पेंस…
वायरल वीडियो में गौतम गंभीर ने बताई असली सच्चाई
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Gautam Gambhir on Rohit Sharma Retirement: पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर रिटायरमेंट की चर्चाएं जोरों पर हैं। फैंस के बीच यह सवाल घूम रहा है कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज उनकी आखिरी सीरीज है? क्या एडिलेड में खेला गया मैच उनका फेयरवेल मुकाबला था? लेकिन इन सवालों के बीच अब एक वीडियो सामने आया है जिसने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या है खास सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच के बाद होटल लौटते दिख रहे हैं। वीडियो एडिलेड के टीम होटल का बताया जा रहा है। इसमें हेड कोच गौतम गंभीर आगे चलते हुए रोहित शर्मा को आवाज लगाते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं अरे रोहित, एक फोटो लगवा दो... सबको लग रहा था कि ये तुम्हारा फेयरवेल मैच था।” इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं। रोहित पीछे मुड़कर मुस्कुराते हैं और गंभीर की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे बढ़ जाते हैं। साथ में चल रहे शुभमन गिल भी इस मज़ाक पर मुस्कराते नजर आते हैं।
गौतम गंभीर ने हंसी-हंसी में खत्म की अटकलें इस वीडियो के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा फिलहाल रिटायर नहीं हो रहे हैं। हेड कोच गंभीर का मजाकिया लहजा खुद इस बात की पुष्टि करता है कि टीम के भीतर ऐसी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बल्कि माहौल हल्का-फुल्का और सामान्य था। रोहित की मुस्कान और उनकी सहज प्रतिक्रिया से भी यही संकेत मिलता है कि वो अभी टीम के साथ बने रहेंगे।
आगे भी खेलते नजर आ सकते हैं हिटमैन एडिलेड वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी फिटनेस के दम पर टीम में मजबूती से लौटे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वो आने वाले मुकाबलों में भी भारत की ओर से खेलते नजर आएंगे। वायरल वीडियो ने रिटायरमेंट से जुड़ी अटकलों को पूरी तरह शांत कर दिया है। फिलहाल तो यह साफ है कि हिटमैन का बल्ला अभी थमा नहीं है, और उनका क्रिकेट सफर जारी है।