शुभमन गिल बने कप्तान, रोहित कप्तानी से हटे... करीबी ने खोला सच,
सिर्फ कॉल से नहीं हुआ फैसला
23 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Rohit Sharma Removed as ODI Captain: भारतीय क्रिकेट में इस समय सबसे बड़ी चर्चा वनडे टीम की कप्तानी को लेकर हो रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम में चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया है। इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, रोहित के करीबी दोस्त और पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर का कहना है कि अगर यह निर्णय रोहित की जानकारी और सहमति से हुआ है, तो इसमें किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन यह चर्चा सिर्फ फोन कॉल पर पूरी नहीं हो सकती।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नया कप्तान बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान किया है, जिसमें शुभमन गिल को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि चयन समिति भविष्य की योजना पर काम कर रही है और टीम को युवाओं के हाथों सौंपना चाहती है। हालांकि, चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने यह नहीं बताया कि आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भूमिका क्या होगी। इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या दोनों सीनियर खिलाड़ी अब भी टीम मैनेजमेंट की योजना में शामिल हैं या नहीं।
अभिषेक नायर का बयान स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में अभिषेक नायर ने कहा कि ऐसे फैसलों में केवल एक फोन कॉल काफी नहीं होता, बल्कि लंबी और विस्तृत चर्चा जरूरी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बीसीसीआई ने रोहित को इसमें शामिल किया होगा। नायर ने यह भी कहा कि अगर रोहित ने खुद भी यह कहा कि हमें आगे देखना है और गिल को मौका देना चाहिए, तो यह सही दिशा में लिया गया निर्णय है। उन्होंने बताया कि रोहित ड्रेसिंग रूम में रहकर गिल को मार्गदर्शन देंगे, तो यह टीम के लिए और भी अच्छा होगा।
रोहित शर्मा का भविष्य रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने का मतलब यह भी है कि अगर वह 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं, तो उन्हें अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा जीतना होगा। नायर ने रोहित की विश्व कप तैयारियों को लेकर कहा कि वह पूरी तरह से तैयार हैं और अब सब कुछ मैदान पर उनके खेल पर निर्भर करेगा। कुल मिलाकर, यह फैसला भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया कदम माना जा रहा है, जिसमें युवाओं को आगे लाने की कोशिश की जा रही है।