जडेजा की पत्नी ने टीम इंडिया के खिलाड़ीयों पर लगाया आरोप, कहा- ये लोग करते हैं गलत काम….
लेकिन मेरे पति सबसे ईमानदार
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Ravindra Jadeja- Rivaba Jadeja: रिवाबा जडेजा ने अपने पति रवींद्र जडेजा की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी किसी गलत काम में नहीं पड़ने को चुना। लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों पर गलत कामों के भयानक आरोप लगाए हैं। रिवाबा का यह बयान सुनकर क्रिकेट प्रेमी और जनता दोनों हैरान हैं। अब यह बयान सिर्फ पति-पत्नी का बयान नहीं, बल्कि टीम और बड़ी राजनीति दोनों के लिए मसला बन गया है।
पति की तारीफ और उनकी जिम्मेदारी का ज़िक्र रिवाबा जडेजा ने एक राजनीतिक कार्यक्रम में मंच से कहा कि रवींद्र जडेजा को क्रिकेट खेलने के लिए लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में जाना होता है। बावजूद इसके, उन्होंने आज तक कोई व्यसन या गलत काम नहीं किया। उनका कहना था कि उनकी जवाबदारी समझने की वजह से उन्होंने कभी कोई गलत राह नहीं अपनाई। रिवाबा ने बताया कि वे अपने परिवार और बच्चा, दोनों को महत्व देते हैं।
टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों पर लगाया विवादित आरोप लेकिन उसी कार्यक्रम में रिवाबा ने यह भी कहा कि टीम इंडिया के बाकी सारे खिलाड़ी गलत काम करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किस तरह की हरकतों की बात कर रही हैं। लेकिन इतना कहा कि उनकी तुलना में उनका पति अलग है, क्योंकि वो ऐसी किसी गलती में शामिल नहीं होते। रिवाबा का यह बयान सुनते ही सोशल मीडिया और मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गयी है।
जडेजा की स्थिति और राजनीतिक पृष्ठभूमि अब बात करें रवींद्र जडेजा की फिलहाल टेस्ट सीरीज़ नहीं होने की वजह से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, आईपीएल 2026 में उन्होंने फिर से Rajasthan Royals की जर्सी पहनने का फैसला किया है; उन्होंने अपनी क्रिकेट शुरुआत भी इसी टीम से की थी, लेकिन कुछ सालों तक Chennai Super Kings की तरफ खेला था। दूसरी ओर, रिवाबा जडेजा आज गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री भी हैं, तो उनका सार्वजनिक बयान राजनीतिक अहमियत भी रखता है।