ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह,
वेस्टइंडीज सीरीज में ध्रुव जुरेल संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Rishabh Pant: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक पंत अभी तक चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें बाएं पैर में चोट लगी थी और इसी वजह से वह अब टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। चयनकर्ताओं ने साफ किया है कि उन्हें फिटनेस हासिल करने के लिए पूरा वक्त दिया जाएगा और जल्दबाज़ी में वापसी नहीं कराई जाएगी।
इंग्लैंड सीरीज में लगी थी चोट पंत इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान भारत के उप-कप्तान थे। मैनचेस्टर टेस्ट में वह अपने बाएं पैर की हड्डी टूटने के बाद भी पहली पारी में लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने उतरे थे। चोट के कारण ओवल टेस्ट में उनकी जगह एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया था। फिलहाल पंत बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं, जहां वह ताकत और कंडीशनिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनकी वापसी को लेकर अभी कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं है।
टीम का होगा जल्द ऐलान भारतीय चयन समिति, जिसकी अगुवाई अजीत अगरकर कर रहे हैं, 24 सितंबर को इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को मुख्य विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी जाएगी। जुरेल फिलहाल लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं और इंग्लैंड सीरीज के आखिरी दो टेस्ट में भी उन्होंने विकेटकीपिंग की थी।
विकल्प के रूप में जगदीशन एन जगदीशन, जिन्होंने ओवल टेस्ट में पंत की जगह ली थी, इस समय ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में ओपनिंग की और जुरेल के साथ कीपिंग की जिम्मेदारी भी साझा की थी। अगर चयनकर्ता चाहें तो उन्हें भी बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल कर सकते हैं।
आगे का शेड्यूल भारत वेस्टइंडीज सीरीज के बाद 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में व्हाइट-बॉल सीरीज खेलेगा। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि ऋषभ पंत कब तक फिट होकर टीम में वापसी कर पाते हैं।