अब कार और स्मार्टवॉच से भी होगा UPI पेमेंट,
आरबीआई ने लॉन्च किए नए फीचर्स, फिजूलखर्ची पर लगेगी लगाम
18 days ago Written By: Ashwani Tiwari
RBI Launches New UPI Features: यूपीआई से भुगतान अब और आसान हो गया है। अब न तो पिन डालने की जरूरत है, न ही हर बार मोबाइल निकालने की। अब UPI पेमेंट आपकी कार, स्मार्टवॉच और यहां तक कि स्मार्ट ग्लासेस से भी किया जा सकेगा। फिंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान से ही पेमेंट पूरा हो जाएगा। यह नए फीचर्स RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2025 में लॉन्च किए हैं। इससे न सिर्फ भुगतान की प्रक्रिया और तेज़ होगी, बल्कि बार-बार कार्ड डिटेल या OTP डालने की झंझट भी खत्म हो जाएगी।
AI वाली UPI HELP से तुरंत मिलेगी पेमेंट में फंसी मदद अगर कभी ट्रांजैक्शन फेल हो जाए या पेमेंट अटक जाए, तो अब उसके लिए RBI ने AI आधारित UPI HELP सिस्टम शुरू किया है। इसे आरबीआई की टीम ने खुद बनाया है। फिलहाल यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे भारतीय भाषाओं में भी लाया जाएगा। यह AI सिस्टम UPI लेनदेन की शिकायतें, ईएमआई और ऐप सब्सक्रिप्शन के ऑटो पेमेंट (मैंडेट मैनेजमेंट) से जुड़ी परेशानियों को संभालता है। यूजर इस प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, उसका स्टेटस देख सकते हैं और ट्रैक भी कर सकते हैं। यह सिस्टम यूजर को स्टेप-बाय-स्टेप बताता है कि आगे क्या करना है। जल्द ही यह फीचर आपके पेमेंट ऐप्स में इंटीग्रेट होकर नजर आएगा।
अब कार से पेट्रोल भरवाने और चार्जिंग का पेमेंट खुद करेगी गाड़ी नई टेक्नोलॉजी के साथ अब IoT (Internet of Things) आधारित पेमेंट सिस्टम भी आने वाला है। इसका मतलब यह है कि आप अपने कनेक्टेड कार, स्मार्टवॉच या स्मार्ट ग्लासेस से ही पेमेंट कर पाएंगे। जैसे ही आप पेट्रोल पंप पर पहुंचेंगे या इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग करेंगे, आपकी कार खुद ही भुगतान कर देगी। यह संभव है क्योंकि आजकल ज्यादातर मॉडर्न कारें Android Auto या Apple CarPlay से जुड़ी होती हैं। RBI ने बताया कि सबसे पहले स्मार्ट ग्लासेस में यह फीचर लॉन्च होगा।
UPI Reserve Pa से रुकेगी फिजूलखर्ची ऑनलाइन शॉपिंग या फूड ऑर्डर पर ज्यादा खर्च करने वालों के लिए आरबीआई ने नया फीचर UPI Reserve Pay लाया है। इससे यूजर अपनी खर्च की लिमिट खुद तय कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपने किसी ऐप पर ₹1000 की लिमिट सेट की है, तो उस लिमिट तक पेमेंट बिना कार्ड डिटेल या OTP के होगा। लेकिन लिमिट पार करते ही दोबारा पूरी प्रक्रिया करनी होगी। इससे फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रहेगा और बजट में संतुलन बना रहेगा।
UPI का भविष्य अब और स्मार्ट कुल मिलाकर, आने वाले समय में UPI सिर्फ मोबाइल पेमेंट नहीं रहेगा, बल्कि एक स्मार्ट इकोसिस्टम बन जाएगा। कार, घड़ी और ग्लास से पेमेंट करने की सुविधा भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था के नए युग में ले जाएगी। आरबीआई के इन कदमों से भारत की फिनटेक दुनिया और भी आधुनिक और सुरक्षित हो रही है।