सर क्रीक क्यों है भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की जड़,
विजयदशमी पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
25 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Indian Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयदशमी के मौके पर गुरुवार को भुज एयरबेस में शस्त्र पूजा के बाद सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक इलाके में कोई हिमाकत की तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि ‘इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे।’ रक्षा मंत्री ने यह बात ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए कही और कहा कि कराची तक जाने का एक रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है, इसलिए पाकिस्तान को अपनी नीयत पर सवाल उठने की गुंजाइश नहीं छोड़नी चाहिए।
क्या है सर क्रीक सर क्रीक कच्छ की खाड़ी में लगभग 96 किलोमीटर लंबी ज्वारीय जलधारा है जो भारत (गुजरात) और पाकिस्तान (सिंध) के बीच आती है। यह इलाका रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यहीं से कराची पोर्ट का मार्ग जुड़ता है और आसपास समुद्री क्षेत्रों में हाइड्रोकार्बन संसाधनों की संभावनाएँ बताई जाती हैं। सीमा की सही रेखा को लेकर 1914 के समझौते से जुड़े जमीन-समुद्री दावे वर्षों से विवाद का कारण बने हुए हैं।
किस वजह से बढ़ी चर्चा रक्षा मंत्री ने कहा कि हाल में पाकिस्तानी सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि और सर क्रीक के आसपास की गतिविधियाँ चिंता का विषय हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि भारत ने अपने उद्देश्यों को पूरा किया और पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम की कमजोरियों को उजागर किया गया। इसके साथ ही उन्होंने सीमा सुरक्षा के प्रयासों और बीएसएफ तथा सशस्त्र सेनाओं की मुस्तैदी का उल्लेख किया।
भविष्य में कदम और संदेश राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि भारत ने बातचीत के रास्ते कई बार अपनाए, लेकिन समाधान में पाकिस्तान की नीयत संदिग्ध रही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सर क्रीक में किसी भी तरह की हिमाकत हुई तो भारत को जवाब देने में किसी तरह की हिचक नहीं होगी। उनका संदेश स्पष्ट था: सीमाओं की रक्षा पहले और सख्ती के साथ की जाएगी।