टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, पिता ने की बेटी की हत्या,
पहले दिए थे दो करोड़, फिर बन गया हत्यारा
14 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Radhika Yadav: दिल्ली की उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे, जब राधिका अपनी मां के जन्मदिन पर रसोई में खाना बना रही थी तभी उसके पिता दीपक यादव ने उस पर गोली चला दी। दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिनमें से 4 राधिका को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कभी किया था बेटी का समर्थन
दीपक यादव ने कभी अपनी बेटी के टेनिस करियर को पूरा समर्थन दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने राधिका को खुद के पैसे से 2 करोड़ की सहायता दी थी ताकि वह एक टेनिस एकेडमी खोल सके। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने बाप-बेटी के रिश्ते को ही तोड़ दिया।
गांव के ताने बने कारण
जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले दीपक यादव अपने गांव वज़ीराबाद गया था। वहां कुछ ग्रामीणों ने उसे बेटी का हर फैसला समर्थन देने पर ताने मारे और गिरा हुआ बाप तक कह दिया। इन बातों से दीपक आहत हो गया और उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। उसने राधिका से टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने साफ इनकार कर दिया। उसने कहा कि जब आपने 2 करोड़ लगाए हैं तो बंद करने का कोई मतलब नहीं।
हत्या से पहले आत्महत्या का विचार
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस बहस के बाद दीपक यादव गुस्से और शर्म के बीच उलझा रहा। तीन दिन तक वो मानसिक तनाव में रहा और उसने आत्महत्या करने तक का विचार किया। लेकिन अंततः उसने अपनी बेटी की हत्या का रास्ता चुना। अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी पिता से पूछताछ जारी है। राधिका की असमय मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।