राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर यूपी पहुंचीं,
बरेली और गोरखपुर में लेंगी हिस्सा कई अहम कार्यक्रमों में
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार, 30 जून को दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंचीं। इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने बरेली से की, जहां वह भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। बरेली में उनका कार्यक्रम करीब 1 घंटा 40 मिनट चला। इसके बाद वह गोरखपुर के लिए रवाना हुईं, जहां अगले दो दिनों तक वे कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बरेली एयरबेस पर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति ने 576 पीएचडी छात्रों को दी उपाधि
बरेली के IVRI में राष्ट्रपति ने 576 पीएचडी छात्रों को उपाधि प्रदान की और 24 छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक भी दिए। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर के लिए उड़ान भरी। गोरखपुर में राष्ट्रपति का कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त और भव्य है। वह यहां कुल 129 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगी, जो अब तक किसी भी राष्ट्रपति की गोरखपुर में सबसे लंबी सड़क यात्रा मानी जा रही है।
AIIMS गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति
गोरखपुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सोमवार शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इसमें उन्होंने 61 छात्रों को डिग्री प्रदान की, जिसमें एमबीबीएस, एमएससी नर्सिंग और मेडिकल साइंस के छात्र शामिल थे। 7 मेधावी छात्रों को उन्होंने अपने हाथों से गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दिया। इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति करेंगी यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण
बता दें कि मंगलवार 1 जुलाई को राष्ट्रपति गोरखपुर के पिपरी भटहट स्थित राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी। इसके साथ ही गोरखनाथ आरोग्यधाम सोनबरसा में कई भवनों और सुविधाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी। वह दोनों दिन गोरखनाथ मंदिर जाएंगी, जहां दर्शन, पूजन और प्रसाद ग्रहण के अलावा डिनर और लंच का भी कार्यक्रम है।
सफेद उत्तरीय में दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति सफेद उत्तरीय में दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। समारोह के पहले रिहर्सल भी किया गया था। कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए सांसद रविकिशन AIIMS पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि यह पहला दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक और भव्य होगा। राष्ट्रपति के इस दौरे से बरेली और गोरखपुर दोनों शहरों में उत्साह का माहौल है।