ओडिशा में बीजेपी सरकार के 1 साल पूरे, पीएम ने दी बधाई,
कार्यक्रम में भी की शिरकत
1 months ago
Written By: ANJALI
पीएम मोदी आज शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी सरकार के 1 साल पूरे होने पर हुए एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार से लोगों को मिल रहे डबल बेनिफिट के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने कहा- यह सिर्फ सरकार की एनिवर्सिरी नही है। यह एक स्थापित सरकार की एनिवर्सिरी है। गुडगवर्नेंस की एनिवर्सिरी है।
आयुष्मान योजना पर बोले पीएम
वहीं पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय तक ओडिशा के लाखों गरीब परिवार आयुष्मान योजना से बाहर थे। आज आयुष्मान भारत और गोप बंधु जन आरोग्य योजना, दोनों इंजिन यहां चल रहे हैं। इससे ओडिशा के करीब 3 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिलना तय हुआ है। उन्होंने आगे कहा- देश के दूसरे राज्यों में भी यहां से कोई काम करने गया है तो वहां भी जरूरत पड़ने पर उसे मुफ्त इलाज मिलना शुरू हुआ है। बता दें कि इससे पहले पीएम ने ओडिशा में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर 2036 तक विकसित ओडिशा और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए विजन डॉक्यूमेंट्स जारी किया। इससे पहले उन्होंने एयरपोर्ट से जनता मैदान तक रोड शो किया।
ओडिशा सरकार को दी बधाई
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के सीएम को बधाई दी और कहा कि आज 20 जून का दिन बहुत विशेष है। आज ओडिशा में पहली भाजपा सरकार ने सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा किया है। यह वर्षगांठ सिर्फ सरकार की नहीं है। यह सुशासन की स्थापना की वर्षगांठ है। यह एक वर्ष जनसेवा और जनविश्वास को समर्पित है। मैं ओडिशा के लोगों को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं मुख्यमंत्री मोहन माझी और उनकी पूरी टीम को भी बधाई देता हूं।