पाकिस्तानी खिलाड़ी ने Live मैच में कोच पर उतारा गुस्सा, फील्ड पर पटका…
मैदान पर दिखा शर्मनाक नज़ारा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Mohammad Haris: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ट्राई सीरीज में लगातार जीत दर्ज कर रही है, लेकिन टीम के अंदरूनी हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। यूएई के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस का गुस्सा सबके सामने आ गया। नए कोच माइक हेसन ने उन्हें टॉप ऑर्डर से हटाकर निचले क्रम में खेलने भेजा, लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं हो रहा। इसी कारण हारिस का प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ और उनका गुस्सा मैदान पर बल्ले पर उतर आया।
आउट होकर भड़के हारिस तोड़ा बल्ला
शनिवार को यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद हारिस आउट हो गए। वह सिर्फ दो गेंदों पर एक रन ही बना पाए और मोहम्मद जवादुल्लाह की गेंद पर कैच आउट हो गए। आउट होते ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने गुस्से में बल्ला जमीन पर इतनी जोर से पटका कि वह दो टुकड़ों में टूट गया। बल्ले का हैंडल अलग हो गया और नीचे का हिस्सा एक ओर जा गिरा। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।
पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत
हालांकि हारिस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन पाकिस्तान टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद पाकिस्तान ने मेजबान यूएई को भी मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर 207 रन पर ऑल आउट हो गई। साइम अयूब और हसन नवाज ने अर्धशतक बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
गेंदबाजों ने दिलाई जीत
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हसन अली और मोहम्मद नवाज की घातक गेंदबाजी के दम पर यूएई की टीम 176 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने यह मैच 31 रन से जीत लिया। हालांकि टीम की जीत के बीच मोहम्मद हारिस का गुस्से में बल्ला तोड़ना अब चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस सोशल मीडिया पर इस घटना पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।