गलत इरादा नहीं था, विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए पवन सिंह ने मांगी माफी,
अंजलि राघव ने कहा- अब मैं इसे आगे…
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह हाल ही में एक वायरल वीडियो की वजह से बड़े विवादों में घिर गए थे। लखनऊ में हुए एक स्टेज इवेंट के दौरान ‘सइयां सेवा करे’ गाने के प्रमोशन के बीच उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्हें अपनी को-स्टार अंजलि राघव को गलत तरीके से छूते हुए देखा गया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस और लोगों ने पवन सिंह की इस हरकत पर तीखी आलोचना शुरू कर दी। विवाद गहराने के बाद अब पवन सिंह ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अंजलि राघव से माफी मांग ली है।
सोशल मीडिया पर मांगी माफी
विवाद बढ़ने के दो दिन बाद पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सफाई दी। उन्होंने लिखा, अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको मेरे किसी भी व्यवहार से ठेस पहुंची हो, तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं। पवन सिंह की इस माफी को उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग भी देख रहे हैं।

अंजलि राघव ने स्वीकार की माफी
पवन सिंह की पोस्ट के बाद अंजलि राघव ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्रीराम। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि घटना के बाद वह बेहद आहत हुई थीं और यहां तक कि उन्होंने भोजपुरी फिल्मों से दूरी बनाने का ऐलान भी कर दिया था।

घटना से आहत हुईं अंजलि
अंजलि राघव ने बताया था कि स्टेज पर बोलते समय पवन सिंह ने उनकी कमर की तरफ इशारा किया और कहा कि वहां कुछ अटका हुआ है। उन्हें लगा कि यह साड़ी या ब्लाउज का टैग होगा, इसलिए उन्होंने हंसकर इसे टाल दिया। लेकिन बाद में जब उनकी टीम ने बताया कि वहां कुछ भी नहीं था, तो उन्हें बहुत बुरा लगा। इस वजह से वह गुस्से में और आहत होकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें ही गलत ठहराने लगे और मीम्स बनाकर मजाक उड़ाने लगे, जबकि असलियत में वह परेशान थीं।
विवाद पर लगी विराम की मुहर
अंजलि ने पहले नाराज होकर कहा था कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी काम नहीं करेंगी। हालांकि, पवन सिंह की माफी के बाद अब उन्होंने मामले को खत्म करने की बात कही है। इस विवाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कलाकारों के आचरण पर बहस जरूर छेड़ दी है, लेकिन फिलहाल दोनों कलाकारों के बीच मामला सुलझ गया है।