पटना में प्रेमिका ने प्रेमी की बेरहमी से हत्या,
सिलबट्टे से किया वार
1 months ago Written By: ANJALI
बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी खुद आरोपी प्रेमिका ने पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह मृतक के शव के पास बैठी मिली। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ इलाके में शुक्रवार देर रात हुई। मृतक मुरारी कुमार मोकामा के निवासी थे और गर्लफ्रेंड पूजा कुमारी का पांच साल से प्रेम संबंध चल रहा था। पूजा कुमारी पटना में किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि मुरारी पिछले चार साल से शादी का वादा कर रहे थे, लेकिन इसे पूरा नहीं किया। हाल ही में मुरारी बेंगलुरु से पटना लौटे और पूजा के साथ किराए के मकान में रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच शादी को लेकर अनबन हुई, जो गुस्से में हत्या तक पहुंच गई।पूजा ने मुरारी के सिर पर सिलबट्टा से वार किया और बाद में लोढ़े व घड़े से भी हमला किया। वारदात इतनी नृशंस थी कि कमरे की दीवार और बिस्तर खून से सन गए।
आरोपी के परिवार और बैकग्राउंड
सूत्रों के अनुसार, पूजा पहले से शादीशुदा थी। वह अपने पति से अलग होकर अपनी बेटी और भतीजी के साथ मकान में रहती थी। हत्या के समय दोनों बच्चियां बगल के कमरे में सो रही थीं। मुरारी के भाई का कहना है कि पूजा मुरारी से जमीन और पैसे हड़पना चाहती थी। मुरारी ने अपनी बहन से एक लाख रुपए लिए थे और जमीन खरीदने की कोशिश कर रहे थे। पूजा चाहती थी कि रजिस्ट्री उसके नाम पर हो, लेकिन मुरारी ने मना कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने भी जांच की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने घटना में शामिल प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।