5 साल से कर रहे थे खुदाई, अचानक दिखी चमक... जिससे मजदूर दंपत्ति बन गए लखपति,
जानें किस चिज ने बदली उनकी किस्मत
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
MP News: मध्यप्रदेश का पन्ना जिला एक बार फिर चर्चा में है। हीरे की खदानों के लिए मशहूर इस इलाके ने एक मजदूर दंपती की किस्मत पूरी तरह बदल दी है। छतरपुर जिले के लवकुशनगर ब्लॉक स्थित तिलवा पंचायत के कटिया गांव के रहने वाले हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव ने बीते 5 सालों से पन्ना की उथली खदान में लगातार खुदाई की। इस मेहनत का फल उन्हें अब जाकर मिला है, जब खुदाई के दौरान एक साथ 8 हीरे मिले, जिनकी कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
5 साल की मेहनत का फल
हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी पिछले 5 वर्षों से नियमित रूप से पन्ना की खदान में हीरों की तलाश में जुटे हुए थे। इस दौरान कई बार निराशा हाथ लगी, लेकिन दोनों ने उम्मीद नहीं छोड़ी। इस बार उनकी मेहनत रंग लाई, जब खुदाई में उन्हें एक साथ 8 हीरे मिले। इनमें कुछ कच्चे और कुछ पक्के हीरे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इन हीरों की बाजार में कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपये तक हो सकती है। हरगोविंद यादव ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें एक हीरा मिला था, लेकिन उस समय जानकारी के अभाव में उसे केवल एक लाख रुपये में बेच दिया गया। इस बार वह सावधानी बरत रहे हैं और हीरों को नियमपूर्वक हीरा कार्यालय में जमा कर रहे हैं, ताकि सही मूल्य मिल सके।
हीरा संग्रहालय में जमा कराए जाएंगे हीरे
दंपती अब इन सभी हीरों को पन्ना स्थित हीरा संग्रहालय में जमा कराएगा। वहां मूल्यांकन के बाद नीलामी की प्रक्रिया होगी। नीलामी के बाद टैक्स काटकर शेष राशि मजदूर परिवार को दे दी जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब पन्ना की खदानों ने किसी गरीब की किस्मत बदली हो। पिछले साल भी पन्ना जिले के अहिरगंवा गांव के चुनवादा गौंड नामक मजदूर को 19.22 कैरेट का हीरा मिला था, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई थी। चुनवादा ने महज 200 रुपये में खदान का पट्टा लिया था और पत्नी-बच्चों के साथ खुदाई कर रहा था। करीब दो महीने की मेहनत के बाद उसे यह बेशकीमती हीरा मिला था।