पाकिस्तानी महिला ने PM मोदी से लगाई न्याय की गुहार…
पति पर कराची में छोड़ने और दिल्ली में दूसरी शादी की तैयारी का आरोप
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
पाकिस्तान की रहने वाली निकिता नागदेव इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं। वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की मांग करती दिखाई देती हैं। निकिता का कहना है कि उनके पति विक्रम नागदेव ने पहले उन्हें कराची में छोड़ दिया और अब दिल्ली में दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। निकिता के अनुसार, वह 2020 में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के बाद भारत आई थीं, लेकिन कुछ महीनों में उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। वीजा समस्या के नाम पर उन्हें अटारी बॉर्डर पर वापस भेज दिया गया और तब से विक्रम ने उन्हें वापस बुलाने की कोशिश तक नहीं की। अब मामला पाकिस्तान और भारत दोनों जगहों पर जांच के दायरे में है।
शादी के बाद बदला पति का रवैया, कराची में छोड़ आया वापस निकिता नागदेव ने बताया कि 26 जनवरी 2020 को कराची में हिंदू रीति से उनकी शादी विक्रम नागदेव से हुई। शादी के एक महीने बाद विक्रम उन्हें भारत लेकर आए। लेकिन निकिता के मुताबिक, कुछ महीनों में ही हालात बिगड़ गए। 9 जुलाई 2020 को वीजा तकनीकी समस्या का बहाना बनाकर विक्रम ने उन्हें अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया और उन्हें जबरन पाकिस्तान भेज दिया। लौटने के बाद भी विक्रम ने उन्हें वापस बुलाने या संपर्क करने की कोशिश नहीं की।
निकिता का दावा-पति के रिश्तेदार से अवैध संबंध अपने वीडियो में निकिता ने कई बड़े आरोप लगाए। उनका कहना है कि शादी के तुरंत बाद उन्हें पति के बदलते व्यवहार का अंदाजा हो गया था। उन्होंने बताया कि विक्रम का संबंध निकिता के ही एक रिश्तेदार से था। जब उन्होंने यह बात अपने ससुर को बताई, तो जवाब मिला लड़कों के अफेयर होते हैं, इसमें कुछ नहीं किया जा सकता। लॉकडाउन के दौरान विक्रम ने निकिता पर पाकिस्तान लौटने का दबाव बनाया और अब उन्हें भारत आने से रोक रहे हैं।
दिल्ली में दूसरी शादी की तैयारी कराची लौटने के बाद निकिता को पता चला कि विक्रम दिल्ली की एक महिला से दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है, जबकि वह अभी भी कानूनी रूप से उसकी पत्नी हैं। निकिता ने 27 जनवरी 2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामला सिंधी पंच मेडिएशन एंड लीगल काउंसिल सेंटर पहुंचा, जिसने विक्रम और उसकी कथित मंगेतर को नोटिस भेजे। मध्यस्थता की कोशिश हुई, लेकिन 30 अप्रैल को यह प्रक्रिया विफल हो गई।
कानूनी उलझन किस देश के अधिकार क्षेत्र में मामला मेडिएशन सेंटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चूंकि पति-पत्नी दोनों भारतीय नागरिक नहीं हैं, इसलिए मामला पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने विक्रम को पाकिस्तान भेजने की अनुशंसा की। यह मामला पहले भी मई 2025 में इंदौर सोशल पंचायत के सामने उठा था, जिसने भी इसी तरह की सिफारिश की थी। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जांच जारी है और रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।