पाकिस्तान: 3 दिन में तीसरी बार भूकंप,
न्यूक्लियर टेस्ट या कुछ और? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
2 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
Punjab Earthquake Today: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को दोपहर 1:26 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र पंजाब प्रांत के पिर जोंगल के पास रहा, जो एक प्रमुख भूगर्भीय फॉल्ट लाइन मेन सेंट्रल थ्रस्ट के करीब स्थित है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के निदेशक ओ.पी. मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। वहीं वार की आशंकाओं के बीच पकिस्तान में भूकंप की इस खबर ने भूचाल मचा कर रख दिया है। पकिस्तान में आ रहे इन भूकंप के झटकों को अब परमाणु परीक्षण की आशंकाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसके बाद अब इसको लेकर अंतर रास्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
तीन दिनों में तीसरा झटका
मिली जानकारी के मुताबिक यह भूकंप पाकिस्तान में बीते तीन दिनों में तीसरी बार आया है। 10 मई को भी पाकिस्तान में दो भूकंप दर्ज किए गए थे - सुबह 4.7 तीव्रता और शाम को 4.0 तीव्रता का। लगातार भूकंप आने से सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
सोशल मीडिया पर न्यूक्लियर टेस्ट की अटकलें
पाकिस्तान को लगे इन भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने इसको पाकिस्तान द्वारा गुप्त रूप से न्यूक्लियर टेस्ट करने से जोड़ना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किये गए पोस्ट में लिखा है कि, “पाकिस्तान में फिर से वैसा ही भूकंप...क्या अब भी न्यूक्लियर टेस्ट हो रहे हैं?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये सामान्य भूकंप नहीं लगते, शायद परमाणु स्थलों पर कोई गतिविधि हो रही है?”
विशेषज्ञों ने नकारे न्यूक्लियर परीक्षण के दावे
हालांकि, NCS के निदेशक ओ.पी. मिश्रा ने परमाणु परीक्षण के इन दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि, “न्यूक्लियर विस्फोट की भूकंपीय पहचान अलग होती है। प्राकृतिक भूकंप में दो चरण होते हैं, जबकि परमाणु विस्फोट में एक विशिष्ट तृतीय चरण होता है, जो सतह पर झटकों के दोबारा लौटने से होता है। यह सिस्मोग्राफ में साफ देखा जा सकता है।” वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक ए.के. शुक्ला ने भी कहा कि परमाणु परीक्षण और प्राकृतिक भूकंप की सिस्मोग्राफिक प्रवृत्तियां अलग होती हैं। उन्होंने बताया कि हालिया भूकंप अलग-अलग स्थानों से रिपोर्ट किए गए हैं, ऐसे में यह संभव नहीं कि हर जगह न्यूक्लियर फैसिलिटी मौजूद हो।
भूकंपीय रूप से सक्रिय है पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। यह भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स की सीमा पर आता है। विशेषकर बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे क्षेत्र अक्सर भूकंप से प्रभावित होते रहते हैं।