CDF बनते ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ का तेवर तेज… भारत को दी खुली धमकी,
क्या ऑपरेशन सिंदूर की हार भूल गए आसिम मुनीर
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने देश में अपनी शक्ति को और बढ़ा लिया है। अब उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तानी आर्मी, बल्कि नेवी और एयरफोर्स की कमान भी अपने हाथों में ले ली है। इस नए पद को CDF यानी Chief of Defense Forces कहा जा रहा है। इस पद को संभालते ही मुनीर ने अपना पहला भाषण दिया, जिसमें उन्होंने भारत को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भविष्य में भारत कोई हमला करता है तो पाकिस्तान पहले से भी अधिक तेज़ और जोरदार जवाब देगा। यह साफ दिखाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व में लगातार डर बना हुआ है।
CDF पद संभालते ही भारत को धमकी गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अधिकारियों को संबोधित करते हुए फील्ड मार्शल मुनीर ने कहा कि भारत किसी भी गलतफहमी में न रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित हमले की स्थिति में पाकिस्तान का जवाब पहले से ज्यादा सख्त और प्रभावी होगा। उनके इस बयान को भारत के खिलाफ एक बड़ी चेतावनी माना जा रहा है।
डिफेंस फोर्सेज हेडक्वार्टर को बताया ऐतिहासिक कदम पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के अनुसार, मुनीर ने नए बने Defense Forces Headquarters की स्थापना को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को एक यूनिफाइड सिस्टम के तहत जोड़ना है, ताकि मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस को पहले से बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बदलते सुरक्षा माहौल में यह एक जरूरी कदम है, जैसा भारत में इंटीग्रेटेड कमांड और CDS का सिस्टम है।
तीनों सेनाओं के बेहतर तालमेल पर जोर मुनीर ने स्पष्ट किया कि नया हेडक्वार्टर तीनों सेनाओं के ऑपरेशंस को एक साथ जोड़ेगा। हालांकि, इस एकीकरण के बावजूद सभी सेनाएं अपनी-अपनी स्वायत्तता और संगठनात्मक ढांचा बनाए रखेंगी। उन्होंने कहा कि हाई कमांड का तालमेल भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने में सबसे बड़ी ताकत साबित होगा।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र और सेना की तारीफ अपने भाषण में मुनीर ने आधुनिक युद्ध की जरूरतों पर जोर दिया और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी सेना के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने इसे भविष्य के संघर्षों के लिए एक महत्वपूर्ण केस स्टडी बताया। इस मौके पर तीनों सेनाओं के सीनियर अधिकारी मौजूद थे, जिनमें एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू और नौसेना प्रमुख एडमिरल नावेद अशरफ शामिल थे। मुनीर अब अपने पांच साल के कार्यकाल के साथ CDF का पद भी संभालेंगे।