पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटर्स की मौत,
ACB ने पाकिस्तान में होने वाली T20 सीरीज से नाम वापस लिया
10 days ago
Written By: News Desk
पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्लब क्रिकेटर्स की मौत हो गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी पुष्टि की है। इस हमले में कुल 14 अफगान नागरिक मारे गए और 16 घायल हुए हैं। यह हमला पक्तिका प्रांत में हुआ, जहां कुछ ही घंटे पहले दोनों देशों के बीच 48 घंटे का सीजफायर खत्म हुआ था। हालांकि, इस सीजफायर को आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी, लेकिन कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने पक्तिका के अर्गुन और बर्मल जिलों में हवाई हमला कर दिया। यह इलाका डूरंड लाइन के पास है, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा मानी जाती है।
मैच खेलकर लौट रहे थे खिलाड़ी, रास्ते में हुई मौत
ACB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बताया कि पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के बाद लौट रहे खिलाड़ियों पर यह हमला हुआ। हमले में कबीर, सिब्घतुल्लाह और हारून नाम के तीन क्रिकेटर्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कबीर को उनके गांव के टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था। उनकी ट्रॉफी के साथ ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ACB का बड़ा फैसला – पाकिस्तान में T20 सीरीज से हटेगा अफगानिस्तान
हमले के विरोध में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई T20 सीरीज से नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना था। टीम को 17 और 23 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने थे। यह पहली बार होता जब अफगानिस्तान, पाकिस्तान की जमीन पर उसके खिलाफ खेलता। इससे पहले अफगानिस्तान ने 2023 एशिया कप और इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेले थे, लेकिन तब उसका सामना मेजबान टीम से नहीं हुआ था।
अफगान खिलाड़ियों की नाराजगी
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस हमले को अनैतिक और बर्बर बताया। उन्होंने लिखा कि अफगानिस्तान पर हुए पाकिस्तानी हमलों में निर्दोष नागरिकों और युवा क्रिकेटरों की जान चली गई। ये वही खिलाड़ी थे जो अपने देश का नाम रोशन करने का सपना देखते थे। यह बेहद दुखद और शर्मनाक है।वहीं, ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने कहा कि यह हमला हमारे लोगों और गौरव पर चोट है। लेकिन पाकिस्तान हमारी हिम्मत नहीं तोड़ सकता। अफगानिस्तान का जज्बा पहले से भी मजबूत होकर उभरेगा।
काबुल में भी ड्रोन हमले, स्कूल और घर तबाह
तालिबान प्रशासन ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने काबुल पर भी दो ड्रोन हमले किए हैं। काबुल पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान के अनुसार, इन हमलों में एक घर और बाजार को निशाना बनाया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। हमले की चपेट में एक स्कूल भी आया, जिसमें 500 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। स्कूल अधिकारी मोहम्मद सादिक ने कहा – “यह एक शैक्षणिक स्थान था, कोई सैन्य ठिकाना नहीं। बच्चों की आंखों में डर और निराशा है।”
UN रिपोर्ट – पाकिस्तानी हमलों में अब तक 37 नागरिकों की मौत
संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते पाकिस्तान के हमलों में अफगानिस्तान के 6 प्रांतों में 37 नागरिक मारे गए और 425 लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान नागरिक इलाकों पर बमबारी कर रहा है, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है।
पाक रक्षा मंत्री बोले – “तालिबान के फैसले दिल्ली से हो रहे”
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा “तालिबान के फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं। अफगानिस्तान भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को उकसाया गया तो वह सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा। साथ ही कहा कि पाकिस्तान बातचीत के लिए भी तैयार है, लेकिन जवाब देने की पूरी क्षमता रखता है।
डूरंड लाइन: दशकों पुराना विवाद
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव की जड़ है डूरंड लाइन, जो ब्रिटिश काल में भारत और अफगानिस्तान की सीमा के रूप में खींची गई थी। यह सीमा दोनों देशों के पश्तून समुदायों को अलग करती है, जिसे आज तक अफगान पक्ष मान्यता नहीं देता। 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते लगातार बिगड़ते गए हैं। पाकिस्तान अक्सर अफगानिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाता है, जबकि अफगानिस्तान पाकिस्तान को सीमा पार हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराता है।