रातभर स्कूल में फंसी रही छात्रा, खिड़की से निकलने की कोशिश में फंसा लिया सर
प्रशासन ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
1 months ago
Written By: ANJALI
ओडिशा के क्योंझर जिले के बनस्पाल ब्लॉक में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की दूसरी कक्षा की छात्रा ज्योत्सना देहुरी (8) पूरी रात कक्षा में बंद रही। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बच्ची को खिड़की की ग्रिल में फंसे हुए देखा और उसे बाहर निकाला।
परिवार की तलाश और सुबह की घटना
परिवार का कहना है कि गुरुवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद ज्योत्सना घर नहीं लौटी थी। परिजन पूरी रात उसकी खोज में जुटे रहे। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों संग वे स्कूल पहुँचे, तो देखा कि बच्ची का सिर खिड़की की ग्रिल में फंसा हुआ था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अब उसकी हालत स्थिर है।
दरवाजा बाहर से बंद, रातभर रही अंदर
जानकारी के अनुसार, जिस कक्षा में छात्रा थी उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था। बाहर निकलने की कोशिश के दौरान उसका सिर खिड़की की ग्रिल में फंस गया और वह वहीं फंसी रह गई।
प्रशासन ने लिया एक्शन
घटना के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल के प्रधानाध्यापक गौराहरी महंता को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कक्षा 8 के कुछ छात्रों को शाम 4 बजे स्कूल बंद करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी लापरवाही के चलते दूसरी कक्षा की छात्रा कक्षा में बंद रह गई।