हाईवे पर गंदा टॉयलेट दिखा तो मिलेगी 1000 रुपए की इनाम,
NHAI ने शुरू की नई योजना, जानें कैसे करें शिकायत
14 days ago Written By: Ashwani Tiwari
हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब अगर आपको नेशनल हाईवे पर कोई गंदा पब्लिक टॉयलेट दिखे, तो उसकी जानकारी देने पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) आपको 1000 रुपए का इनाम देगी। यह इनाम FasTag रिचार्ज के रूप में दिया जाएगा। NHAI ने यह नई योजना स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने और हाईवे पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए शुरू की है। योजना पूरे देश में लागू होगी और 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
योजना का उद्देश्य और जांच की प्रक्रिया NHAI का मकसद यात्रियों को स्वच्छ शौचालयों की सुविधा देना और गंदगी पर नियंत्रण रखना है। जो भी व्यक्ति गंदे टॉयलेट की शिकायत करेगा, उसकी रिपोर्ट की AI और मैन्युअल वेरिफिकेशन के जरिए जांच की जाएगी। जांच में जानकारी सही पाए जाने पर ही इनाम दिया जाएगा। इस पहल के जरिए NHAI यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर यात्री को साफ और सुरक्षित टॉयलेट की सुविधा मिले।
कैसे करें शिकायत – जानिए पूरा तरीका गंदे टॉयलेट की शिकायत करने के लिए आपको अपने फोन में RajmargYatra App का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। ऐप खुलने के बाद आपको गंदे टॉयलेट की स्पष्ट, जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड फोटो क्लिक करनी होगी और उसे ऐप पर अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपना नाम, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN), सटीक लोकेशन और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अगर जांच में आपकी रिपोर्ट सही पाई जाती है, तो NHAI आपके FasTag अकाउंट में 1000 का रिचार्ज कर देगा।
इन नियमों का रखें ध्यान यह योजना केवल उन्हीं टॉयलेट्स पर लागू है जो NHAI द्वारा निर्मित और संचालित हैं। पेट्रोल पंप, ढाबों या अन्य निजी शौचालय इस योजना के दायरे में नहीं आते। हर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर को योजना अवधि के दौरान केवल एक बार इनाम मिलेगा। अगर एक ही टॉयलेट की कई शिकायतें आती हैं, तो पहली सही रिपोर्ट करने वाले को ही इनाम मिलेगा। तस्वीर ऑरिजनल और ऐप के जरिए खींची जानी चाहिए छेड़छाड़, डुप्लिकेट या पहले से रिपोर्ट की गई तस्वीरें रिजेक्ट कर दी जाएंगी।